Advertisement

15 दिन में 40 रैलियां... हरियाणा चुनाव में सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान संभालेंगे AAP के प्रचार की कमान

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल की गारंटी के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 24 घंटे बिजली और हर घर के दिसंबर 2023 तक के बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे. हर युवा को रोजगार की गारंटी और जब तक रोजगार नहीं दिया जाता तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

सुनीता केजरीवाल हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगी. (Photo: X/@AAP) सुनीता केजरीवाल हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगी. (Photo: X/@AAP)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी एक सितंबर को बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करेंगी. इसके अलावा कल पानीपत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व्यापारियों के साथ टाउन हॉल करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया कल शाम 5 बजे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रोड़ शो करेंगे. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अंबाला के नारायणगढ़ में भी शाम चार बजे रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने अगले 15 दिन में लगभग 40 रैलियां, टाउन हॉल और रोड शो करने का प्लान बनाया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, 'बहुत जल्द हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे और उनके कार्यक्रम हरियाणा विधानसभा चुनाव में अलग से लगाए जाएंगे. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी ने राजनीतिक द्वेष के कारण एक फर्जी केस में जेल में डाल रखा है. जबकि इस केस में सैकड़ों जगह रेड हुई, लेकिन कहीं से एक रुपये की भी रिकवरी नहीं हुई. जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने स्पष्ट कहा है कि इस केस से दूर-दूर तक अरविंद केजरीवाल का कोई संबंध नहीं है.'

यह भी पढ़ें: 'गौ माता से समझौता नहीं होगा', देखें चरखी दादरी कांड पर क्या बोले हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी

Advertisement

हर विधानसभा के हर बूथ पर AAP की मजबूती तैयारी

सुशील गुप्ता ने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत भी दे दी फिर भी इस तानाशाही सरकार का मन नहीं भरा तो एक दूसरी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार करवा दिया. लेकिन सत्य कभी पराजित नहीं होता, हमें भारत की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. बीजेपी ने द्वेषपूर्ण भावना से हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रखा है, इसका बदला हरियाणा की जनता जरूर लेगी और इस तानाशाही सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.' आगे सुशील गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन सभी पार्टियों से मजबूत है. पार्टी हर विधानसभा के हर बूथ पर मजबूती से तैयारी कर रही है. 

हरियाणा की जनता से AAP करेगी ये आठ चुनावी वादे

उन्होंने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल की गारंटी के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 24 घंटे बिजली और हर घर के दिसंबर 2023 तक के बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे. हर युवा को रोजगार की गारंटी और जब तक रोजगार नहीं दिया जाता तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और अस्पतालों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे. हर स्कूल को बेहतरीन बनाकर अच्छी शिक्षा मुहैया कराएंगे और 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपए प्रति महिना दिए जाएंगे. हरियाणा की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता ही यह चुनाव लड़ेगी. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी का जाना सुनिश्चित है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, अब 5 अक्टूबर को मतदान, J-K और Haryana दोनों के नतीजे 8 अक्टूबर को

हरियाणा में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर: सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुंडाराज, अपराध, फिरौती और ड्रग्स का धंधा चरम सीमा पर है. महिलाएं शाम के समय घर से नहीं निकल सकतीं और पूरे प्रदेश में गोलियां चलाकर फिरौती मांगी जाती है. अब हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल आएगा और इन व्यवस्थाओं को बदलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को बार-बार मौके दिए. लेकिन यहां न स्कूल और न अस्पताल अच्छे हुए, न युवाओं को रोजगार मिला, न अपराध पर लगाम लगी, न किसान कर्ज के बोझ से ऊबर पाया और न महिलाओं को बराबरी का मौका मिला. केवल जाति और धर्म के नाम पर चुनाव होते रहे.

बदलाव के लिए केजरीवाल को मौका दें: सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, 'बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को खुला आमंत्रण देता हूं, जो इनकी व्यवस्थाओं से दुखी हो चुके हैं, जो अरविंद केजरीवाल की नीतियों में विश्वास रखते हैं, आम आदमी पार्टी उनको खुला निमंत्रण देती है. आप आम आदमी पार्टी में आइए और हम सब मिलकर हरियाणा को बदलेंगे. हरियाणा में दिल्ली और पंजाब से बेहतर काम करने वाली सरकार बनाएंगे. आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर पूरी तैयारी कर रही है और बहुत जल्द उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. मैं हरियाणा की जनता से आग्रह करता हूं कि  आपने सभी पार्टियों को मौका दिया, इस बार एक मौका अरविंद केजरीवाल को दें और बदलाव के लिए सरकार बनाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement