Advertisement

'अयोध्या के बाद अब हम काशी और मथुरा की तरफ बढ़ चुके', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी

महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं. अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना.

aajtak.in
  • वाशिम ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है. पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी. ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं.

Advertisement

इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं. अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना. 

ये भी पढ़ें- महाअघाड़ी vs महायुती: महाराष्ट्र में कौन सा गठबंधन कहां कितना मजबूत

सीएम योगी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं. कांग्रेस का महाअघाड़ी और बीजेपी का महायुति. कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है. मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा. एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है.

Advertisement

मुस्लिम बहुल वाशिम इलाके में सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को  तेज धार देने वाला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं यह महाराष्ट्र में बीजेपी की विजय गाथा लिखने जा रहा है.

 

सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि सत्ता आती रहेगी, जाती रहेगी लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए. ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा. राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं.

इस दौरान सीएम योगी ने एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर मिले मौलवी ने मुझे राम-राम कहा, मैने सोचा यह तो मौलवी है और मुझे राम-राम कहे रहे. फिर मैने एक गार्ड से पूछा कि यह मुझे कह रहे क्या? गार्ड ने कहा हां. तब मैने उससे कहा कि चौंकिए नहीं यह धारा 370 हटने का नतीजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement