Advertisement

सिर्फ 4 घंटे में लोगों ने दिया 10 लाख चंदा... CM आतिशी ने खुद के लिए की थी 40 लाख क्राउड फंडिंग की अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से क्राउड फंडिंग की अपील की थी. साथ ही कहा था कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. वहीं, उनकी इस अपील के बाद आप पार्टी को कुछ ही घंटों में 10 लाख रुपये से ज्यादा की मदद मिल चुकी है.

दिल्ली सीएम आतिशी (फाइल फोटो) दिल्ली सीएम आतिशी (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत है और कुल 40 लाख रुपये चाहिए. उनकी इस अपील के सिर्फ़ चार घंटे के भीतर ही उन्हें 1032000 रुपये का चंदा मिल गया है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आतिशी को 176 दानदाताओं से 1032000 रुपये का चंदा अब तक मिल चुका है. जिस तेजी से उन्हें चुनावी फंडिंग के लिए मदद मिल रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में 40 लाख रुपये की फंडिंग उन्हें मिल जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर बने विजय कुमार, विधानसभा चुनाव के बीच मिली बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने की थी ये अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. ऐसे में आप लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा.

आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि पहले भी दिल्ली के लोगों ने आप को समर्थन किया है. लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की सबसे छोटी राशि से समर्थन दिया है. वहीं, दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों ने मेरी मदद की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में गेमचेंजर बनेंगे झुग्गियों के वोटर्स, देखें किन सीटों पर दबदबा

5 फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645  महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

केजरीवाल सरकार ने किया लोगों के लिए काम: सीएम

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आप की ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी कि हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा. सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार और पार्टियां बड़े दिग्गजों से फंड लेती हैं और फिर उनके लिए काम करती हैं और कॉन्ट्रैक्ट के रूप में भुगतान करती हैं. लेकिन केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया, क्योंकि वे हमें लड़ने में मदद करते हैं.  अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement