Advertisement

दिल्ली चुनावः अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त रैली करेंगे अखिलेश यादव, AAP के लिए मांगेंगे वोट, रिठाला में होगी रैली

दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम हफ्ते में केंद्र शासित प्रदेश का सियासी तापमान हाई रहने वाला है. यूपी की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

Arvind Kejriwal and Akhilesh Yadav Arvind Kejriwal and Akhilesh Yadav
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन कर रही है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तस्वीर उलट नजर आ रही है.

मिल्कीपुर में कांग्रेस के समर्थन के बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल 30 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से सांसद इकरा हसन भी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. सपा के कई अन्य सांसद भी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करते नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि दिल्ली चुनाव में समाजवादी पार्टी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को डिप्टी CM के लिए क्यों करना पड़ा मनीष सिसोदिया के नाम का ऐलान? 4 Points में समझिए

अखिलेश यादव ने खुद अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करने का ऐलान किया था. सपा और आम आदमी पार्टी, दोनों ही दल लोकसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक में शामिल हैं जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में आम चुनाव गठबंधन कर लड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने जारी किया AAP का मेनिफेस्टो, गिनाईं ये 15 गारंटियां

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सात में से चार सीटों पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, इन दोनों दलों के गठबंधन के बावजूद बीजेपी लगातार तीसरी बार सभी सात सीटें जीतने में सफल रही थी. विधानसभा चुनाव में ये दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement