Advertisement

3.41 की नेट वर्थ, गुरुग्राम में फ्लैट... अलका लांबा के पास कितनी संपत्ति

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मंगलवार को आगामी दिल्ली चुनावों के लिए कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने 3.41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की है.

अलका लांबा (फाइल फोटो) अलका लांबा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मंगलवार को आगामी दिल्ली चुनावों के लिए कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने 3.41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की है. अलका लांबा के हलफनामे में कहा गया है कि उनके पास गुरुग्राम में एक फ्लैट, 80 लाख रुपये की मौजूदा बाजार कीमत वाली एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और दक्षिण दिल्ली में 2 करोड़ रुपये की मौजूदा बाजार कीमत वाला एक रेजिडेंशियल फ्लैट है.
 
लांबा के पास 61.12 लाख रुपये की चल संपत्ति है. 2020 में चांदनी चौक से लड़े गए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से उनकी फाइनेंशियल एसेट्स में 20.12 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हलफनामे में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उनकी आय 8.28 लाख रुपये थी, जबकि 2023-24 में यह 8.91 लाख रुपये और 2022-23 में 5.35 लाख रुपये थी.

Advertisement

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
नामांकन दाखिल करने से पहले लांबा ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे.
लांबा ने कहा, 'मैंने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. यह दिल्ली के लोगों की लड़ाई है. हम राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों के लिए लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल न तो मुख्यमंत्री बनेंगे और न ही विधायक.'

आतिशी और रमेश बिधूड़ी से मुकाबला
अलका लांबा का मुकाबला दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी से है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement