Advertisement

पहले पेट्रोल पंप पर मारपीट, अब ट्रैफिक पुलिस से बहस... अमानतुल्लाह खान के बेटे के विवादों की लिस्ट

अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और गुंडागर्दी के आरोप लगे थे. मामले में नोएडा पुलिस विधायक के घर भी पहुंची थी लेकिन दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे.

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस. (File Photo) आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनका बेटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली के जामिया नगर में अमानतुल्लाह के बेटे अनस पर ट्रैफिक पुलिस के नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है. उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया. लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है, जब अमानतुल्लाह का बेटा विवादों में है.

बात पिछले साल की है. अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और गुंडागर्दी के आरोप लगे थे. मामले में नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और उनके बेटे की तलाश में विधायक के घर भी पहुंची थी लेकिन दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे.

Advertisement

दोनों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया गया था. लेकिन विधायक अपने बेटे के साथ कई दिन से घर से गायब हैं. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया था.

इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाहह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप

ताजा मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस को रॉन्ग साइड बाइक चलाने से रोका था. जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पाप विधायक है, ऐसे कैसे चालान काट दोगे.

पुलिस के मुताबिक,'आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वे बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे. बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी. लड़के बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे.'

Advertisement

पुलिस के बताया कि अपने स्टाफ की मदद से दोनों को रोका और जांच शुरू की. पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है. इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement