Advertisement

हर महीने 2100, दो सिलेंडर मुफ्त और UCC के दायरे से बाहर आदिवासी, अमित शाह ने झारखंड में खोली वादों की पोटली

अमित शाह ने कहा, 'झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.'

झारखंड बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद संबोधित करते हुए अमित शाह झारखंड बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद संबोधित करते हुए अमित शाह
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प पत्र जारी किया. सकल्प पत्र जारी करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झारखंड की अस्मिता - रोटी, बेटी, माटी को बचाने में विफल रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.

'महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हेमंत सरकार'

शाह ने कहा, 'हेमंत सरकार में महिलाओं की दुर्दशा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नाबालिग लड़कियों की तस्करी और महिलाओं के अपहरण में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा. बलात्कार के मामले में 42 परसेंट की वृद्धि हुई. आदिवासी बेटियों की जमीन हड़पकर घुसपैठिए एक षड्यंत्र के तहत काम कर रहे हैं. हमारी सरकार घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे. हेमंत सोरेन महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही. झारखंड भ्रष्टाचार से भरा हुआ राज्य है. क्या आपने कभी 351 करोड़ की वसूली होते देखी है? आलमगीर आलम के ठिकाने से 20 करोड़ से ज़्यादा की वसूली हुई है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: लंबे समय तक नहीं दिया गया सरदार पटेल को भारत रत्न, विरासत मिटाने की हुई कोशिश: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.'

शाह ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

गृह मंत्री ने कहा, 'बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा के साथ अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं. भ्रष्टाचार से गरीबों के हक का धन अपने चेले-चपाटों में बांटने वाली सरकार की जगह गरीब का कल्याण करने वाली सरकार को झारखंड की जनता ढूंढ रही है, इसलिए भाजपा आज एक चुनावी संकल्प पत्र लेकर आई है.'

राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, 'हेमंत सोरेन सरकार के दौरान झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29 प्रतिशत की वृद्धि है और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है.हेमंत सोरेन सरकार ने 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था.आज मैं आपसे हिसाब मांगने आया हूं, 25 लाख छोड़िए आप सिर्फ 5 लाख युवाओं की लिस्ट दे दीजिए... हेमंत सोरेन सरकार से झारखंड का युवा आक्रोशित है और आपको ढूंढ रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या तृणमूल सांसद की फटकार ने अमित शाह को चुप करा दिया? नहीं, ये वीडियो एडिटेड है

संकल्प पत्र के अहम ऐलान

  • गोगो दीदी योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये हर 11 तारीख को मिलेंगे.
  • 500 में सिलेंडर और दो सिलेंडर (दिवाली और रक्षाबंधन) साल में मुफ्त.
  • 5 साल में 5 लाख रोजगार.
  • 5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन .करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.
  • हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे
  • हर गरीब को पक्का मकान.
  • झारखंड में UCC जरूर लागू होगा और इसमें आदिवासी पूर्णता बाहर रहेंगे.
  • सरकारी पदों में नियुक्ति में पारदर्शिता पुराने मामलों में सीबीआई जांच और एसआईटी जांच कराएंगे.
  • आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे.
  • जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएंगे. 
  • अवैध घुसपैठ को रोकेंगे.

घुसपैठियों को करेंगे बाहर

घुसपैठियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'घुसपैठियों को आपने (हेमंत सोरेन) पनाह दी है. घुसपैठियों में आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से ​आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है. मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ... J-K का CM बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में की मुलाकातें, मांगा राज्य का दर्जा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement