Andhra Pradesh vidhan sabha Exit polls: आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, अब यहां भी मतगणना और रिजल्ट का इंतजार है. एक तरफ सीएम जगन मोहन रेड्डी हैं, जिनकी सरकार ने 30 मई को ही पांच साल पूरे किए हैं तो दूसरी तरफ TDP-BJP गठबंधन है, जो इस चुनाव में जीत दर्ज करने के दावे कर रहा है. अब कौन जीतेगा और किसे शिकस्त मिलेगी इसका फैसला तो 4 जून की तारीख ही करेगी, लेकिन इससे पहले चुनाव में क्या स्थिति बन सकती है, इस पर विश्लेषण करने के लिए पेश होने वाला इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
ये एग्जिट पोल एक पूर्व अनुमान लगाएगा कि जगन मोहन रेड्डी पांच साल में अपनी जनता को कितना लुभा पाए और क्या उन्हें दोबारा जनादेश मिल सकता है. इसके साथ ही TDP-BJP गठबंधन क्या कमाल करेगा इस पर भी बात होगी.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में NDA को 18-25 की उम्र के 57 फीसदी वोटर्स ने, 26 से 35 की उम्र के 52 फीसदी वोटर्स ने, 36-50 की उम्र के 49 फीसदी और 61 से ज्यादा उम्र के 46 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया. जबकि इंडिया ब्लॉक को 18-25 की उम्र के 2 फीसदी वोटर्स ने, 26 से 35 की उम्र के 3 फीसदी ने, 36-50 की उम्र के 2 फीसदी ने और 61 से ज्यादा उम्र के 2 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया. YSRCP को 18-25 की उम्र के 39 फीसदी वोटर्स ने, 26 से 35 की उम्र के 43 फीसदी वोटर्स ने, 36-50 की उम्र के 46 फीसदी वोटर्स ने और 61 से ज्यादा उम्र के 49 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के जरिए आंध्र प्रदेश में जब ये जानने का प्रयास किया गया कि विधानसभा चुनाव में वोटर्स ने किस आधार पर मतदान किया है, तो राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर 22 फीसदी लोगों ने वोट किया. जबकि 9 फीसदी लोगों ने राज्य सरकार के गुड वर्क को लेकर मतदान किया, जबकि विकास को लेकर 18 फीसदी ने तो पार्टी की पसंद के आधार पर 12 फीसदी ने मतदान किया.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 46 फीसदी गृहिणियों का, 57 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों का, और 45 फीसदी सरकारी कर्मचारियों का वोट मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया ब्लॉक को 2 फीसदी वोट गृहिणियों का, 2 फीसदी वोट प्राइवेट सेक्टर से और 3 फीसदी वोट सरकारी कर्मचारियों का मिलने का अनुमान है. उधर, YSRCP को 50 फीसदी वोट गृहिणियों का, 39 फीसदी वोट प्राइवेट सेक्टर का और 48 फीसदी वोट सरकारी कर्मचारियों का मिल सकता है.
एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र में NDA गठबंधन को 46 फीसदी शिक्षित वर्ग का वोट मिल सकता है, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा है. इंडिया ब्लॉक को 3 फीसदी, YSRCP को 49 फीसदी औऱ अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA के खाते में 54 फीसदी वोट पुरुषों के तो 48 फीसदी वोट महिलाओं के मिलने का अनुमान है. जबकि YSRCP को महिलाओं के 48 फीसदी तो पुरुषों के 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इंडिया ब्लॉक को पुरुषों और महिलाओं के 2-2 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश के शहरी इलाके में NDA को 53 फीसदी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि YSRCP को शहरी इलाके में 42 फीसदी और ग्राणीण क्षेत्र में 45 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि इंडिया ब्लॉक को शहरी इलाके में 2 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में भी 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, उधर अन्य के खाते में शहरी और ग्रामीण इलाके में 3-3 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
आंध्र प्रदेश में सीटों की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 4-6, टीडीपी को 78-96, JSP को 16-18, कांग्रेस को 0-2, YSRCP को 55-77 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जगन की पार्टी YSRCP का वोट शेयर सबसे ज्यादा है. उनकी पार्टी को 44 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके बाद चंद्रबाबू नायडू की तेगुलू देशम पार्टी (TDP) है, उनकी पार्टी को 42 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. इसके बाद बीजेपी को 2 फीसदी, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 7 फीसदी और कांग्रेस को 2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर गठबंधन के लिहाज से देखें तो NDA को 51 फीसदी वोट मिल सकते हैं. NDA अलायंस के तहत बीजेपी-टीडीपी और पवन कल्याण की जनसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन कमाल करता नजर आ रहा है. आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटों में से NDA के खाते में 98-120 सीटें, YSRCP के खाते में 55-77 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
यह विश्वास जताते हुए कि वाईएसआरसीपी 2024 में "लोगों के आशीर्वाद" से फिर से सरकार बनाएगी, उन्होंने कसम खाई कि वही सुशासन जारी रहेगा. इसके अलावा, रेड्डी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य के व्यापक विकास के लिए और अधिक पहल की जाएंगी. 2019 में, वाईएसआरसीपी ने शानदार जीत हासिल की, 151 विधानसभा सीटें जीतीं, जबकि प्रतिद्वंद्वी टीडीपी को 23 सीटों और जनसेना को सिर्फ एक सीट पर हरा दिया. आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 मई को मतदान हुआ और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को वाईएसआरसीपी सरकार के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाएगी. रेड्डी ने 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम जगन मोहन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था “ठीक पांच साल पहले इसी दिन, हमारी पार्टी (वाईएसआरसीपी) भगवान की कृपा और लोगों के ऐतिहासिक फैसले से सत्ता में आई थी. जाति, धर्म, क्षेत्र और राजनीतिक संबद्धता के बावजूद, इसने हर परिवार के लिए अच्छा किया, ”
Andhra Pradesh vidhan sabha Exit polls: लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा ने दक्षिण में अपनी पैठ बनाने के लिए इस राज्य पर काफी ध्यान दिया है. हाल ही में आंध्र प्रदेश की जगनमोहन सरकार ने अपने पांच साल पूरे करने का जश्न मनाया है. विधानसभा चुनावों के बाद यहां किसकी सरकार बनने के आसार लग रहे हैं. थोड़ी ही देर में देखिए इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल