Advertisement

Andhra Pradesh Assembly Election Schedule: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 मई को डाले जाएंगे वोट

Andhra Pradesh Assembly Election Schedule 2024: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

Andhra Pradesh Legislative Assembly Elections: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. राज्य में 13 मई को वोट डाले जाएंगे और 2 जून को मतों की गिनती होगी. वर्तमान आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को विधानसभा में 175 में से 151 सीटें मिली थी जबकि टीडीपी को 23 सीटों मिली थी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश का पूरा चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार है-

चुनावी कार्यक्रम तारीख (सभी 175 सीटें,चौथे चरण में वोटिंग )
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की तारीख 16 मार्च 2024 (शनिवार)
अधिसूचना जारी होने की तारीख 18 अप्रैल (गुरुवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख  25 अप्रैल (गुरुवार)
नामांकन जांच करने की तारीख 26 अप्रैल (शुक्रवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल (सोमवार)
चुनाव की तारीख 13 मई (सोमवार)
मतगणना की तारीख 4 जून (मंगलवार)
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा होना है 6 जून (गुरुवार)

 

आंध्र प्रदेश में 2019 का विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ 11 अप्रैल को हुआ था. सभी 175 विधानसभा और 25 संसदीय सीटों पर एक साथ एक ही चरण में चुनाव हुए थे. वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली पार्टी वाईएसआरसीपी ने 151 विधानसभा सीटें जीती थीं और 17 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. वहीं एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को विधानसभा की 23 सीटें और लोकसभा की तीन सीटें मिली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Odisha Assembly Election Schedule: ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम तैयार, कुछ ही देर में होगा तारीखों का ऐलान

बीजेपी और टीडीपी का है गठबंधन

 इस बार बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन के मुताबिक लोकसभा चुनाव चुनाव में भाजपा छह सीटों पर, टीडीपी 17 सीटों पर और पवन कल्याण की जेएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा 10 सीटों पर, टीडीपी 144 सीटों पर और जेएसपी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. टीडीपी ने अभी तक अपने 34 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. 

वहीं सत्ताधारी वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने भी सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. 

Lok Sabha Election Date 2024 Live: आपके इलाके में कब पड़ेंगे वोट, कब होगी मतगणना... चुनाव आयोग की PC जारी
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement