Advertisement

महाराष्ट्र: बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व गृहमंत्री 'अनिल देशमुख'? NCP की चाल से कन्फ्यूज न हो जाएं वोटर्स

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके हैं. इस बीच नागपुर जिले की काटोल विधानसभा का चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दरअसल, यहां MVA गठबंधन ने अनिल देशमुख के बेटे सलिल को मैदान में उतारा है, जिसे हराने के लिए NCP (अजित गुट) ने एक चाल चली है.

Anil Deshmukh (File Photo) Anil Deshmukh (File Photo)
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख के खिलाफ काटोल विधानसभा क्षेत्र से अनिल देशमुख ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह पढ़कर आप हैरत में होंगे, लेकिन रुकिए, यह अनिल देशमुख सलिल के पिता नहीं हैं, और ना ही यह महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री है. 

यह अनिल देशमुख काटोल विधानसभा में रहनेवाले एक सामान्य शख्स का नाम है. लेकिन इस बात से आपको जरूर आश्चर्य होगा कि जो अनिल देशमुख चुनाव में सलील के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन्हें अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) ने टिकट दिया है. इस प्रत्याशी के नाम के आगे चुनाव चिन्ह भी राष्ट्रवादी पार्टी की घड़ी ही हो सकती है. इसलिए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल और अनिल देशमुख की लड़ाई तुरहा फुंकने वाले आदमी और घड़ी के चिन्ह के बीच होने जा रही है. 

Advertisement

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो एफिडेविट स्वीकार किया गया है, उसमें अनिल शंकरराव देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर उम्मीदवारी दाखिल की है. 

कौन हैं अनिल शंकरराव देशमुख?

चुनाव आयोग के पास जो प्रतिज्ञापत्र दायर किया गया है, उसके मुताबिक इनका पूरा नाम अनिल शंकरराव देशमुख है. उनकी उम्र 49 साल है. वे काटोल विधानसभा क्षेत्र के थुगाव में रहते हैं. जो नरखेड तहसील में आता है. उनकी पत्नी का नाम कल्पना देशमुख है.

20 हजार नकद, 4 लाख का घर

अनिल शंकरराव देशमुख मजदूरी का काम करते हैं. उनकी पत्नी गृहिणी हैं. इतना ही नहीं, अनिल देशमुख के पास ना ही खेतीबाड़ी है और ना ही खुद का कोई वाहन. उनके पास में 20 हजार रुपये नकद हैं और उनकी कुल संपत्ति 1 लाख 88 हजार रुपए है. अचल संपत्ति में उनका घर भी शामिल है, जिसकी कीमत 4 लाख 18 हजार रुपए है. 

Advertisement

कहां हैं अनिल शंकरराव देशमुख?

अनिल शंकरराव देशमुख का नाम और उसका राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) पार्टी से ताल्लुक सामने आया तो इंडिया टुडे/आज तक ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. जब उनके नंबर पर फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ आ रहा है. जब उनके गांव में पूछताछ की गई तो पता चला की अनिल शंकरराव देशमुख के घर पर ताला लगा है और किसी को भी जानकारी नहीं है कि पति-पत्नी कहां हैं. 

काटोल से कौन चुनाव मैदान में?

काटोल विधानसभा क्षेत्र से पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का नाम सबसे आगे था. लेकिन ऐन वक्त पर अनिल देशमुख ने अपने बेटे सलिल के लिए पार्टी से उम्मीदवारी मांगी और उनकी विनती स्वीकार भी कर ली गई. सलिल काफी सालों से अपने पिता का काम संभाल रहे हैं. वह पहली बार चुनाव में अपना नसीब आजमा रहे हैं. 

सलिल के खिलाफ महायुति से कौन?

सलिल देशमुख के खिलाफ अनिल शंकरराव देशमुख का चुनाव लड़ना पक्का लग रहा है. लेकिन उसके बाद बीजेपी से चरण सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं. चरण सिंह ठाकुर काटोल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष के रुप में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं वह काटोल विधानसभा के संघटक भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement