Advertisement

Arunachal Pradesh Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश में ऐतिहासिक जीत, 60 में से 46 सीटों पर किया कब्जा

Arunachal Pradesh Assembly Election Result Updates: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे से शुरू हुई थी . 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है और 50 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

Arunachal Pradesh Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. मतगणना सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी. यहां कुल 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. बीजेपी ने 46 सीटों पर कब्जा कर लिया हैं. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं.

Advertisement

Arunachal Pradesh Updates

-अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से 17 सीटें वह जीत चुकी हैं और 30 पर आगे है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.

- अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता आगे चल रहे हैं. वीआईपी सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. अभी तक 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें से बीजेपी 43 सीटों पर आगे है जबकि एनपीपी 6 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

-अरुणाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है.  48 सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से 34 (10 पर निर्विरोध जीत) पर बीजेपी आगे है जबकि एनपीपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. वहीं अन्य दल 7 सीटों पर आगे हैं.

Advertisement

-अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. ताजा रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है और 10 वह पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.  जबकि एनपीपी 4, कांग्रेस 1 और अन्य दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

-अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है और विपक्षी एनपीपी 3 सीटों पर आगे है.

- ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अरुणाचल प्रदेश में 9 सीटों पर आगे हो चुकी है जबकि एनपीपी दो और अन्य 1 सीट पर आगे हैं. रुझानों में अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है.

-अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के जो उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं वो इस प्रकार हैं-

  • पेमा खांड (मुक्तो सीट)
  • डोंगरू सियोंगजू (बोमडिला सीट)
  • तेची कासो (इटानगर सीट)
  • रातू तेची (सागली सीट)
  • हागे अप्पा (जीरो हापोली) 
  • जिक्के ताको (ताली सीट) 
  • न्यातो दुकम  (तलिहा सीट)
  • मुचू मिथी (रोइंग सीट)
  • दासांगुल पुल (हयुलियांग सीट)
  • चौना मीन (चौखम सीट)

- सुबह 6 बजे से मतगणना जारी है. फिलहाल जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 9 सीटों पर आगे है और 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. फिलहाल एक सीट पर एनपीपी आगे है.

Advertisement

- अरुणाचल प्रदेश में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि कांग्रेस ने महज 19 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि बीजेपी यहां आसानी से सरकार बना लेगी.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर जारी है काउंटिंग, रुझानों में भाजपा बड़ी जीत की तरफ अग्रसर

-19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी काउंटिंग सेंटर्स पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया केंद्र स्थापित किये गए हैं. भाजपा ने 2019 के चुनावों में 41 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

-सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है.  2019 के चुनाव में बीजेपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज की थी.

अरुणाचल विधानसभा की 33 सीटें अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में आती हैं. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर भी इसी संसदीय क्षेत्र में है. अगर सामाजिक नजरिये से बात करें तो अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा तिब्बती और बर्मा मूल के लोग रहते हैं. यहां की 63 फीसदी आबादी 104 प्रकार की जनजातियों की है, जिनमें गालो, निशि, आदि, खम्ति, मोंपा और अपातनी समेत अन्य जनजातियां आती हैं. अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अंग्रेजी, असमिया और हिंदी भाषा का चलन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement