Advertisement

'हरियाणा में हमारे समर्थन से सरकार बनेगी, AAP की 5 गारंटी पूरी कराना मेरी जिम्मेदारी', कलायत में बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि AAP के समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी. जो भी सरकार बनेगी उसमें AAP का समर्थन होगा. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बीजेपी ने मेरे काम रोकने के लिए और मुझे बेईमान साबित करने के लिए मुझे जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल ईमानदार है.

केजरीवाल ने हरियाणा को 5 गारंटियां दी हैं (फोटो- पीटीआई) केजरीवाल ने हरियाणा को 5 गारंटियां दी हैं (फोटो- पीटीआई)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कलायत विधानसभा में रैली की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर मुझे 3-4 महीने पहले जेल से रिहा कर दिया जाता, तो आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बना लेती. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा में इतनी सीटें मिल रही हैं कि अगली सरकार हमारे समर्थन से ही बनेगी. उन्होंने कहा कि AAP की 5 गारंटियों को पूरा कराना मेरी जिम्मेदारी है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि AAP के समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी. जो भी सरकार बनेगी उसमें AAP का समर्थन होगा. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बीजेपी ने मेरे काम रोकने के लिए और मुझे बेईमान साबित करने के लिए मुझे जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल ईमानदार है. 

रैली में केजरीवाल ने कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि केजरीवाल बहुत छोटा आदमी है. आप तो बहुत बड़े आदमी हो. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए, आप 5 हजार बनाओ, इसमें बड़प्पन है. लेकिन आप केजरीवाल को जेल में डालकर 500 मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहते हो.

केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में 700 स्कूल बनाए, तो आप 70 हजार स्कूल बनवाओ. लेकिन आप मुझे जेल में डालकर स्कूल बंद करोगे, ये ठीक बात नहीं है. ये अच्छी राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली और पंजाब में शानदार काम किए हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. मुझे मौका दे दो तो यहां भी काम करके दिखाउंगा.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको 5 गारंटी दे रहा हूं. पहली गारंटी- 24 घंटे बिजली आएगी, फ्री बिजली देंगे, बिजली बिल जीरो आएगा, पुराने बकाया बिजली बिल माफ करेंगे. दूसरी गारंटी- हरियाणा में शानदार स्कूल बनाएंगे. तीसरी गारंटी- इलाज के लिए मोहल्ला-क्लीनिक बनाएंगे. जहां पूरा इलाज मुफ्त होगा. चौथी गारंटी- युवाओं को रोजगार देंगे. पांचवीं गारंटी- 18 साल से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर महीने एक हजार रुपए देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement