Advertisement

'पूर्वांचली समाज की नागरिकता छीनी जा रही...', वोटर लिस्ट से नाम कटवाने को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से नाम हटाए जाने को लेकर सियासत गर्म है. संजय सिंह ने यह मुद्दा संसद में उठाया था. अब अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में फरवरी के पहले पखवाड़े तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव कार्यक्रम का ऐलान अभी बाकी है लेकिन सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लेकर सियासत ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में मतदाताओं के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया था. अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सोची समझी साजिश के तहत पूर्वांचल समाज के लोगों के नाम वोटर लिस्ट कटवा कर सुविधा और नागरिकता छीनी जा रही है. उन्होंने कहा कि ये साजिश इसलिए की जा रही है क्योंकि पूर्वांचली समाज आम आदमी पार्टी को वोट करता है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने को पूर्वांचली समाज के खिलाफ साजिश बताते हुए कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'केवल 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा', राज्यसभा में गरजे संजय सिंह, जोरदार हंगामा

उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी संसद में दिए बयान को लेकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों की तुलना रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठियों से की. दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज अब बीजेपी को जवाब देगा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार से आए हुए लोग जो 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं, उनकी तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से की जा रही है. गौरतलब है कि संजय सिंह तुगलकाबाद का जिक्र करते हुए राज्यसभा में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा उठाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में CM कैंडिडेट घोषित किए बगैर उतरने की तैयारी में क्यों है BJP? फैसले के पीछे क्या

संविधान पर चर्चा के दौरान संजय सिंह के यह मुद्दा उठाने पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा था कि जो मुद्दा ये उठा रहे हैं, इसका प्रावधान भी उसी संविधान में है. देखना होगा कि जिनके नाम हटाए जा रहे हैं, वे कहीं रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए तो नहीं. जेपी नड्डा के इस बयान से भड़के संजय सिंह ने सदन में कुछ मतदाताओं के नाम गिनाते हुए उन्हें आड़ेहाथों लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement