Advertisement

'55 सीट आ रहीं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत...', Exit Polls पर बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.'

अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

दिल्ली में वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. जबकि कई एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवारों को लगातार फोन आ रहे हैं. उन्हें AAP छोड़ के उनकी पार्टी में शामिल होने की बातें कही जा रही हैं. और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.'

'नहीं टूटेगा हमारा एक भी आदमी'

केजरीवाल ने आगे लिखा, 'अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या ज़रूरत है? जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.'

'पार्टी तोड़ने की राजनीति शुरू'

वहीं, केजरीवाल से पहले AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि हमारे सात विधायकों (AAP) को भाजपा से फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है... हमने विधायकों से ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने और इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है. अगर कोई उनसे मिले तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना ले... बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

Advertisement

वहीं, टुडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक BJP को 51 सीटें मिल सकती है, जबकि AAP को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के लिहाज से 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो सकती है. हालांकि, टुडेज चाणक्य ने 6 सीटों का मार्जिन रखा है, इसका मतलब कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की 6 सीटें घट या बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement