Advertisement

'नई दिल्ली सीट पर इंडिपेंड ऑब्जर्वर नियुक्त करें...', AAP वर्कर्स पर हमले से खफा केजरीवाल ने EC को भेजी चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किए जाएं और चुनाव आयोग AAP वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा में AAP के कई कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किए जाएं और चुनाव आयोग AAP वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

Advertisement

रिठाला विधायक महेंद्र गोयल पर हमला

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. दरअसल शनिवार को आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई थी. इस हमले में गोयल बेहोश गए थे. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, उनके ऊपर हमला क्यों किया गया और किसने किया? इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

बात दें कि महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था. इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे. अरविंद केजरीवाल ने विधायक पर हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement