Advertisement

शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहने पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले- बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया

मुंबा देवी सीट से शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहने पर शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत बुरी तरह घिर गए थे. अब उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा है कि अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया.

अरविंद सावंत और शाइना एनसी अरविंद सावंत और शाइना एनसी
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

मुंबा देवी सीट से शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहने पर बुरी तरह घिरे शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया जबकि मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया.

अपने बयान में अरविंद सावंत ने कहा, 'अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं और पूरा सम्मान करता हूं. सुर्पणका, रेवन्ना रेड्डी, मणिपुर की घटना .. इन सबको लेकर क्या बयानबाजी हुई? . किशोरी पेडनेकर के बारे में आशीष शेलार ने क्या कहा? रामे कसम वाला बयान, अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में क्या कहा? क्या सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की गई? मैं मांग करता हूं कि ऐसी सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'उसमें महिला का अपमान कहां है?' अरविंद सावंत के एनसी शाइना पर द‍िए बयान को लेकर बोले संजय राउत

अरविंद सावंत ने कहा, 'केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया गया. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैंने अपना नाम भी नहीं लिया. एक बार फिर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.'

क्या कहा था अरविंद सावंत ने?
शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए... वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.

दर्ज हुई थी एफआईआर

इस बयान के बाद शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. सावंत के बयान पर शाइना ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक सक्षम महिला जो एक प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है. उनके लिए आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? 2014 और 2019 में आपके लिए मोदीजी के नेतृत्व में हम सबने काम किया. इसलिए आपका ये हाल है. अब जो आप बेहाल हुए हैं, वो इस वजह से क्योंकि आपने एक महिला को 'माल' कहकर बुलाया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement