
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रोड शो किया. इस रोड शो में मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.
सिसोदिया ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि आतिशी मेरी छोटी बहन जैसी है. पिछली बार भी मैं नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ था. पिछले पांच साल चुनौतियों भरे रहे हैं. मैंने उन्हें अगले पांच साल के लिए शुभकामनाएं देता हूं कि उन्हें सफलता मिलें. आज दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा बहुत बड़ा मुद्दा है. चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिले जिन्होंने हमें बाताय कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.हमने दिल्ली के लोगों के लिए मन से काम किया है.
आतिशी कालकाजी मंदिर के बाद गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करेंगी और इसके बाद नामांकन रैली की शुरुआत करेंगी. इससे पहले सीएम आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए क्राउडफंडिंग की अपील की थी.
उन्होेंने कहा था कि मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है. मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं. चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपये की जरूरत है. दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपये देकर मदद कर सकती है.
अब उनकी अपील पर बीते 24 घंटों में उन्हें 18 लाख रुपये से ज्यादा ऑनलाइन चंदा मिल गया है. 422 डोनेशन देने वालों ने कुल मिलाकर 18 लाख 56 हजार रुपये का चंदा दिया है.