Advertisement

हार से ज्यादा खेला का डर! होटल तैयार, 'सेफ्टी मंत्र' देने लगे उद्धव-शरद पवार

महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है. वोटिंग के बाद अब नतीजे आने का इंतजार है. इससे पहले सीएम फेस को लेकर विपक्षी खेमे में खींचतान देखने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक, काउंटिंग से पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने अपने नेताओं और उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है.

शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो) शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे से ठीक पहले मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई तेज हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति से लेकर महाविकास अघाड़ी तक में सीएम फेस को लेकर कई दावेदारों के नाम उभरकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में खासतौर पर विपक्षी खेमे MVA को सतर्क देखा जा रहा है. शुक्रवार को NCP (SP) चीफ शरद पवार और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है और उन्हें 'सेफ्टी मंत्र' दिया है.

Advertisement

जानकारों का कहना है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों के साथ पिछले अनुभव ठीक नहीं रहे हैं. जून 2022 में एकनाथ गुट ने उद्धव ठाकरे से बगावत की तो सरकार गिर गई. उसके बाद जुलाई 2023 में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को झटका दिया और महायुति सरकार में शामिल हो गए. शिंदे और अजित की वजह से महाराष्ट्र में दो नए गुट उभरे और राज्य के चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदलकर रख दिया है.

विधायक बचाने की कवायद?

ऐसे में MVA हाईकमान नहीं चाहता है कि फिर से किसी तरह की टूट हो और चुने हुए विधायक महत्वाकांक्षा में किसी दूसरे खेमे से जाकर हाथ मिला लें. यही वजह है अलायंस के नेता अलर्ट हो गए हैं और विधायक बचाने की कवायद में लग गए हैं. 

Advertisement

काउंटिंग से पहले अलर्ट हो गया MVA

दरअसल, महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है. वोटिंग के बाद अब नतीजे आने का इंतजार है. इससे पहले सीएम फेस को लेकर विपक्षी खेमे में खींचतान देखने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक, काउंटिंग से पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने अपने नेताओं और उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है और शनिवार को आने वाले नतीजों के बाद शाम तक मुंबई पहुंचने की अपील की है, ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके और उस सिलसिले में सभी को जानकारी दी जा सके.

नतीजे के बाद मुंबई पहुंचेंगे MVA विधायक

दोनों गुटों ने जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए मुंबई में आवास की अस्थायी व्यवस्था की है. इस दौरान उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने अपने नेताओं से कहा कि जो भी चुनाव जीतकर आएं, वो महायुति के बहकावे में ना आएं. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे महायुति नेताओं के किसी भी प्रलोभन या दबाव की रणनीति का शिकार ना हों.

MVA में मुख्यमंत्री फेस को लेकर रार?

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था, राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में MVA की सरकार बनने जा रही है. उनके इस बयान पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी और कहा, हमें पटोले की भूमिका स्वीकार नहीं है. राउत ने कहा कि चुनाव में MVA को बहुमत मिलने के बाद हम घटक दलों से चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेंगे.

Advertisement

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनएसपी (शरद पवार) शामिल हैं. जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) गुट शामिल हैं. इन दोनों गठबंधनों ने दावा किया है कि राज्य में हमारी ही सरकार बनेगी. कई एग्जिट पोल्स ने भविष्यवाणी की है कि NDA अलायंस सत्ता में आ सकता है. 

महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है. वोटर्स ने भी एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बता दिया है. मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे का पूरा हक है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनें. हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 

बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है तो वह देवेंद्र फडणवीस हैं. 

एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजित पवार के नाम पर जोर दिया. उन्होंने कहा, चुनावी नतीजें जो भी हों, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी.

मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला लेंगी. 

Advertisement

बीजेपी नेता दरेकर ने कहा, महायुति अगली सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने महाविकास अघाड़ी के सत्ता में लौटने की संभावना को खारिज किया और कहा, विपक्षी गठबंधन अंदरूनी कलह से जूझ रहा है. महाराष्ट्र के लोगों ने स्पष्ट जनादेश देने जा रहा है. मुख्यमंत्री महायुति से ही होगा ना कि महाविकास अघाड़ी से. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री बनने की नाना पटोले की हसरतें कुछ नहीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement