Advertisement

भूपेंद्र हुड्‌डा के समधी ने बिना टिकट मिले ही कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में भरा नामांकन, पलवल सीट से हैं दावेदार

पलवल से पांच बार के विधायक रहे करण दलाल ने आज अपना नामांकन भरा. हालांकि अभी तक उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है. इससे पहले उन्होंने शहर भर में जुलूस निकाला. इस दौरान उनके समधी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ दिखाई दिए।

कांग्रेस नेता करण दलाल ने बिना टिकट मिले फाइल किया नामांकन कांग्रेस नेता करण दलाल ने बिना टिकट मिले फाइल किया नामांकन
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक 90 में से 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन बांकी सीटों पर अभी तक नामों का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच भूपेंद्र हुड्डा के समधी ने कांग्रेस आलाकमान चुनौती देते हुए बिना टिकट मिले ही पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है

पलवल से पांच बार के विधायक रहे करण दलाल ने आज अपना नामांकन भरा. हालांकि अभी तक उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है. इससे पहले उन्होंने शहर भर में जुलूस निकाला.

Advertisement

सीएम हुड्डा भी दिखे साथ में

आज तक ने जब उनसे सवाल पूछा कि बिना टिकट मिले ही उन्होंने नामांकन भर दिया? तो उन्होंने जवाब दिया कि वह हमेशा से ही नई चीज करते आए हैं इसलिए इस बार उन्होंने ऐसा किया है. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिखे. 

यह भी पढ़ें: पहले कंगना, अब बृजभूषण... हरियाणा चुनाव में अपने ही नेताओं के बयान कैसे बढ़ा रहे बीजेपी की मुश्किलें?

 जब उनसे बीजेपी का पलवल में उम्मीदवार बदलने की खबर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दीपक मंगला भी मेरा छोटा भाई है और अभी जिन्हें टिकट मिली है गौरव गौतम वह भी. उन्होंने बीजेपी की कमियों को गिनवाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

 जब करण दलाल से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 25000 वोट से पलवल में पिछड़ी थी तो अब कैसे जीतेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की है और जीत निश्चित है.

Advertisement

कांग्रेस घोषित कर चुकी है 41 उम्मीदवार

आपको बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए अभी तक दो लिस्ट जारी की हैं जिसमें कुछ 41 नाम घोषित किए गए हैं. शुक्रवार को पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से, पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान को होडल से और पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा गया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक उतारे 41 प्रत्याशी

रविवार (8 सितंबर) की देर रात कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. पार्टी ने गुरुग्राम सीट से मोहित ग्रोवर, बादशाहपुर सीट से वर्धन यादव, तोशाम सीट से पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और उचाना कलां सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और BJP के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. हरियाणा विधानसभा की 90 सीट के लिये मतदान पांच अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement