
झारखंड में होने वाले चुनाव से पहले अजित पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. कारण, पार्टी के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भगवा पार्टी में उनका स्वागत किया. उनके समर्थकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली
महाराष्ट्र में एनसीपी के भीतर राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कमलेश सिंह ने खुद को अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ जोड़ लिया था. हुसैनाबाद के विधायक ने पिछले साल 1 नवंबर को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. पलामू जिले में स्थित हुसैनाबाद को अलग जिला बनाने की उनकी मांग पूरी नहीं होने के बाद सिंह ने सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
इस मौके पर विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. झारखंड की तस्वीर और तकदीर भाजपा ही बदलेगी. वे पूरे पलामू प्रमंडल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे. बीजेपी एक समुंद्र है. विरोधियों की कोई हैसियत नहीं है. एक सिपाही की तरह भाजपा से जुड़कर काम करेंगे. पिछले 5 वर्षों में झारखंड में बेरोजगारी, लूट, घुसपैठिए, बलात्कार, हत्या बढ़ी है. चुनाव के वक्त जनता से झूठे वादे किए गए. उन्हें झूठा आश्वासन दिया गया. वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. वे वहां लाचार महसूस कर रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संकट था. सरकार में रहते हुए कमलेश सिंह ने भाजपा का साथ दिया. भाजपा ने जब आवाज दी, तब कमलेश साथ देने के लिए तैयार रहे. उनके आने से झारखंड में भाजपा को नई ऊर्जा पर ताकत मिलेगी. एनसीपी से बात करके ही कमलेश ने भाजपा ज्वाइन की है. भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत है. जो संगठन के कार्यकर्ता है, वे बड़े लक्ष्य को देखें. झारखंड को मुश्किल से निकालना है.