Advertisement

'हम लोगों के रहते BJP बिहार में कैसे बना लेगी सरकार', लालू यादव ने दिया खुला चैलेंज

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम लोगों के रहते हुए कैसे बिहार में बीजेपी सरकार बना लेगी. जनता बीजेपी को जान चुकी है."

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

बिहार (Bihar) में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में बिहार चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होती दिख रही है. आरजेडी चीफ लालू यादव ने चुनाव को लेकर बात करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली के चुनाव का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.  

एजेंसी के मुताबिक, लालू यादव ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम लोगों के रहते हुए कैसे बिहार में बीजेपी सरकार बना लेगी. जनता बीजेपी को जान चुकी है."

Advertisement

'फर्क नहीं पड़ता...'

वहीं, लालू यादव के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पलटवार भी होता नजर आया. बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा, "बिहार में लालू की राजनीति खत्म हो चुकी है. बिहार की जनता को पता है कि लालू अपने परिवार से हट कर कुछ नहीं सोचते हैं. लालू अपने परिवार में उलझ चुके हैं."

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, "बिहार को अब लालू यादव की जरूरत नहीं है. लालू ने बिहारी शब्द को गाली बना दिया था. लालू रहें या ना रहें, फर्क नहीं पड़ता."

 

(ANI और शशि भूषण के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement