Advertisement

100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, होम लोन पर ब्याज में छूट ... BJD ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र

बीजेजडी ने मेनिफेस्टो में युवाओं का भी खास ख्याल रखा है. घोषणा पत्र में 9 बिंदु हैं, जिसमें पहला बिंदु युवाओं के लिए समर्पित है. इसमें कहा गया है कि, पार्टी युवा को समर्पित बजट बनाएगी. अगले 10 वर्षों के लिए ओडिशा युवा बजट 1 लाख करोड़ रुपये का होगा. यह हर साल विधान सभा में पेश किया जाएगा.

ओडिशा सीएम और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ओडिशा सीएम और BJD प्रमुख नवीन पटनायक
सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

बीजेडी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, गुरुवार देर शाम अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र में प्रमुख तौर पर मुफ्त बिजली का वादा शामिल है. जिसके तहत कहा गया है कि बीजेडी प्रतिमाह 100 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली देंगे. इसके बाद 100 से 150 यूनिट के बीच खपत पर 50 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.  मुफ्त बिजली से किसानों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी. विशेषकर पश्चिमी ओडिशा कृषि पंपों पर निर्भर हैं. हम ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देंगे और नवीकरणीय ऊर्जा पहल को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा इस मेनिफेस्टो में युवाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. घोषणा पत्र में 9 बिंदु हैं, जिसमें पहला बिंदु युवाओं के लिए समर्पित है. इसमें कहा गया है कि, पार्टी युवा को समर्पित बजट बनाएगी. अगले 10 वर्षों के लिए ओडिशा युवा बजट 1 लाख करोड़ रुपये का होगा. यह हर साल विधान सभा में पेश किया जाएगा. लड़कों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी जाएगी और लड़कियों के लिए 14,000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी.

एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माण किया जाएगा. होम लोन पर ब्याज में छूट के साथ बीजेडी महिलाओं के लिए मिशन शक्ति को मजबूत करेगी. वहीं, स्वयं सहायता समूहों को सहायता के लिए जीरो ब्याज पर 15 लाख तक का लोन की घोषणा की गई है.

ओडिशा में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 के ही साथ हो रहे हैं. इसके लिए मतदान कुल चार फेजों में कराया जाने वाला है. विधानसभा चुनाव के लिए फेज 4 के साथ 13 मई, फेज 5 के लिए 20 मई, फेज 6 के लिए 25 मई और फेज 7 के लिए 1 जून 2024 के साथ ही विधानसभा के लिए मतदान होंगे.  मतगणना की तारीख 4 जून 2024 है. इस चुनाव में राज्य की विधानसभा के सभी 147 सदस्यों का फैसला होगा. ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल 24 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अप्रैल 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद बीजू जनता दल ने राज्य सरकार बनाई और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement