Advertisement

Haryana Election: सिरसा सीट से बीजेपी ने वापस लिया अपना उम्मीदवार, गोपाल कांडा को करेगी सपोर्ट

Haryana Election: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और नाम वापसी के लिए केवल आज का दिन बचा है. इस बीच बीजेपी सिरसा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेकर यहां से गोपाल कांडा को समर्थन देने का फैसला किया है.

सिरसा सीट से गोपाल कांडा का समर्थन कर सकती है बीजेपी (फाइल फोटो) सिरसा सीट से गोपाल कांडा का समर्थन कर सकती है बीजेपी (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • सिरसा,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी रोहतास जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर अशोक तंवर भी मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस को रोकने के लिए लिया यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाना और कांग्रेस मुक्त बने भारत व हरियाणा बनाना है.

Advertisement

गोपाल कांडा के एनडीए में शामिल होने और उन्हें समर्थन देने को लेकर तंवर ने कहा कि यह स्वाभाविक है क्योंकि लोकसभा चुनाव में गोपाल कांडा ने पार्टी का साथ दिया था. वहीं नामांकन वापस लेने पर रोहतास जांगड़ा ने मीडिया से कहा कि संगठन के आदेश सर्वमान्य है और कांग्रेस को हराना ही एकमात्र  लक्ष्य है.

बीजेपी ने यहां से रोहताश जांगड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था. आज ही बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी कार्यालय में मीटिंग बुलाई थी.

तो बन पाएगी आपसी सहमति
सूत्रों का मानना हैं कि बीजेपी ने गोपाल कांडा को संदेश दिया है कि पार्टी उनके खिलाफ सिरसा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी लेकिन उन्हें रानिया विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार धवल कांडा नामांकन वापस लेना होगा.रानिया सीट पर गोपाल कांडा ने धवल कांडा को उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा: गोपाल कांडा के खिलाफ कैंडिडेट नहीं उतारेगी BJP! जानिए क्या है प्लान 

आपको बता दें कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार 13 सितंबर को पूरी हो गई. जांच 22 जिलों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में की गई और अब वैध उम्मीदवारों में से कोई भी 16 सितंबर से पहले अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

चुनाव लडने के लिए कुल 1221 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार 13 सितंबर को पूरी हो गई. जांच 22 जिलों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में की गई.1,559 उम्मीदवारों ने 1,746 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनकी जांच के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1,221 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी ही वैध पाई गई. 338 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में खामी मिलने से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement