Advertisement

रणजीत चौटाला, लक्ष्मण नापा, शमशेर गिल... हरियाणा में नाराज नेताओं की लंबी लिस्ट, डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी का ये है प्लान

हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद से ही बीजेपी में नाराज नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है. रणजीत चौटाला, लक्ष्मण नापा, शमशेर गिल ने पार्टी छोड़ दी है तो वहीं योगेश्वर दत्त भी नाराजगी के ही संकेत दे रहे हैं. डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी का प्लान क्या है?

Ranjit Singh Chautala, Laxman Napa Ranjit Singh Chautala, Laxman Napa
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक दिन पहले ही 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद पार्टी में नाराज नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है. दो विधायकों सहित कई नेता अब तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं तो कई चेहरे सोशल मीडिया पर नाराजगी के संकेत दे रहे हैं. अपनों की नाराजगी को लेकर बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर चल रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी अभी एक-दो दिन इसी मोड में रहने वाली है.

Advertisement

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अभी एक-दो दिन और इंतजार कर नाराज नेताओं का रुख देखा जाएगा. पार्टी को उम्मीद है कि बहुत सारे नेता तीसरी बार सत्ता में वापसी के बड़े उद्देश्य को देखते हुए मान जाएंगे. जो नेता नहीं मानेंगे या जिनकी नाराजगी एक-दो दिन बाद भी बरकरार रहेगी, उनको मनाने के लिए बीजेपी और संघ के स्थानीय नेताओं को लगाया जाएगा. बीजेपी सूत्र सभी नेताओं की नाराजगी दूर कर लिए जाने और पार्टी के एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने के दावे कर रहे हैं.

रणजीत चौटाला ने छोड़ी बीजेपी

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नौ विधायक बेटिकट हो गए हैं. कुछ सीटों पर टिकट के दावेदार रहे नेता भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. 2019 में रनिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते सैनी सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि बीजेपी से टिकट मिले या न मिले, रनिया से ही चुनाव लड़ेंगे. रणजीत चौटाला कुछ महीने पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने रणजीत को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन वे हार गए थे. टिकट नहीं मिलने से खफा रणजीत ने नायब सैनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के साथ ही बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने दो टूक कहा है कि रनिया से ही चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

इन नेताओं ने भी बीजेपी से दिया इस्तीफा

फतेहाबाद की रतिया सीट से विधायक लक्ष्मण नापा ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी ने नापा का टिकट काटकर रतिया से सुनीता दुग्गल को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने भी बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. शमशेर उकलाना सीट से टिकट के दावेदार थे. उन्होंने उकलाना सीट के लिए गलत टिकट आवंटन का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि बीजेपी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही.

यह भी पढ़ें: जाट से परहेज नहीं... BJP की हरियाणा में आई पहली लिस्ट 5 Points में समझें

बबीता और योगेश्वर की नाराजगी के भी चर्चे

बीजेपी ने चरखी दादरी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को टिकट दिया है. इस सीट से पिछली बार बबीता फोगाट पार्टी की उम्मीदवार रही थीं. टिकट की रेस से बाहर पूर्व रेसलर बबीता फोगाट की नाराजगी के चर्चे हैं तो वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. योगेश्वर दत्त गोहाना सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने अरविंद शर्मा को मैदान में उतार दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा, BJP से टिकट न मिलने से थे नाराज

योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू खुद की खोज में निकल..." योगेश्वर की इस पोस्ट को नाराजगी से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement