Advertisement

'जीत के लिए और प्रयास करने की जरूरत...', दिल्ली चुनाव को लेकर BJP की मीटिंग में बोले PM मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजधानी दिल्ली के लोगों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी को और प्रयास करने होंगे.

PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजधानी दिल्ली के लोगों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी को और प्रयास करने होंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना

CEC की बैठक में पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर पार्टी के नेताओं से कई बातें कहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की असलियत जनता के सामने लानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल के झूठ को उजागर करना होगा.

माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आ सकती है. पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. पार्टी अब 41 उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी है. बीजेपी ने नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और कालका जी से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. प्रवेश वर्मा को मुकाबला AAP संयोजक केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से होगा. जबकि कालकाजी सीट पर बिधूड़ी के सामने सीएम आतिशी और अलका लांबा उम्मीदवार हैं.

Advertisement

अशोक विहार से कैंपेन की शुरुआत

बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले BJP, कांग्रेस और AAP के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. तीनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने में पीछे नहीं रहना चाहती हैं. इस चुनाव को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. दिल्ली के अशोक विहार में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था.

दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल

> दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी हो गया है.
> 17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी.
> कैंडीडेट 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
> 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा.
> 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement