Advertisement

महाराष्ट्र की माहिम सीट पर अमित ठाकरे को मिला BJP का साथ! क्या बदलेगा समीकरण?

भाजपा ने महायुति से मांग की है कि मुंबई के महिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन किया जाए. मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि यह अमित ठाकरे का पहला चुनाव है और उन्हें समर्थन मिलना चाहिए. महिम विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर हैं.

माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मनसे उम्मीदवार, बीजेपी ने मांगा समर्थन माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मनसे उम्मीदवार, बीजेपी ने मांगा समर्थन
साहिल जोशी/ऋत्विक भालेकर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अब जोर-शोर से मैदान में हैं और प्रचार अभियान जारी है. इसी बीच माहिम सीट पर मामला बेहद रोचक हो गया है. यहां एक तो तीनों 'सेना' पार्टी आमने-सामने हैं और तीनों ही एक-दूसरे प्रति मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. इसी बीच बीजेपी में महायुति से राज ठाकरे के बेटे अमित के लिए समर्थन करने के लिए कहा है.

Advertisement

सामने आया है कि, भाजपा ने महायुति से मांग की है कि मुंबई के महिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन किया जाए. मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि यह अमित ठाकरे का पहला चुनाव है और उन्हें समर्थन मिलना चाहिए. महिम विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर हैं, और शिंदे गुट ने उन्हें फिर से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही, शिवसेना (यूबीटी) ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. हालांकि, सदा सरवणकर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अमित ठाकरे के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में एक सीट ऐसी है जहां तीन सेनाएं, यानि- शिवसेना, शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आमने-सामने है. बात हो रही है मध्य मुंबई की माहिम सीट की, जहां से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

अमित, ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. उनके पिता मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है. अमित ठाकरे के नाम की घोषणा के साथ ही माहिम विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है. एक और नई पीढ़ी के ठाकरे के चुनावी मैदान में उतरने से मनसे को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने माहिम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर और शिवसेना यूबीटी के महेश सावंत से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है.

इससे पहले अमित ठाकरे ने कहा था कि वह अपने विरोधियों के बारे में चिंतित नहीं हैं क्योंकि चुनाव लड़ने का अवसर उन्हें उनके पिता ने दिया था और लोग उनके भाग्य का फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई अकेले नहीं लड़ सकता, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. साथ ही मनसे के वरिष्ठ नेता और सेवरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बाला नंदगांवकर ने कहा कि राज ठाकरे बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं. आज की राजनीति में ऐसे लोग नहीं बचे हैं.उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और हमने अपना फैसला ले लिया है अब लोगों को फैसला करने दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement