Advertisement

CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी, अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा... आ गई दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है (फाइल फोटो) बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. केजरीवाल के खिलाफ पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है. जबकि भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को भी पार्टी ने बिजवासन सीट से टिकट दिया है.

Advertisement

प्रवेश वर्मा को टिकट मिलने से हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.  कांग्रेस ने इसी सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. अब इस सीट पर केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. वहीं, कालकाजी में आतिशी, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा के बीच मुकाबला होना है.

बिजवासन से कैलाश गहलोत को टिकट

बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट दिया है.

Advertisement

कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी पर भरोसा 

इसके साथ ही नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम सीट से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर में नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश वर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

AAP के निशाने पर प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा, आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं, हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली में महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, AAP ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ ईडी में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया है.

टिकट मिलने के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?

नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं, मुझे उम्मीद है कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा. जब दिल्ली कोविड से जूझ रही थी, जब लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी, तब अरविंद केजरीवाल जी 'हर बोतल पर मुफ्त बोतल' बांट रहे थे, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई काम हैं- जैसे यमुना की सफाई, प्रदूषण पर लगाम लगाना... जब भाजपा की सरकार बनेगी, हम ये सारे काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement