
हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयारी की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
सूत्रों की मानें तो बुधवार को 50 से अधिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. मंगलवार देर शाम तक चली बीजेपी के शीर्ष नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लग चुकी है. हालांकि अभी इसको लेकर पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
हरियाणा में एक चरण में होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई. भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और निर्दलीय/अन्य के पास 19 सीटें हैं. पहले चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी.
2014 में पहली बार बनी बीजेपी की सरकार
हरियाणा विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनावों में पहली बार बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. तब आईएनएलडी 19 सीटें जीतकर दूसरे और कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी. 2019 में फिर से हरियाणा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस का कारवां 31 सीटों पर रुक गया और नई-नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली. चौटाला परिवार की पार्टी आईएनएलडी एक सीट ही जीत सकी थी.