Advertisement

99 में 80 सिटिंग MLAs पर जताया भरोसा, बागियों से बनाई दूरी... महाराष्ट्र में बीजेपी की पहली लिस्ट की बड़ी बातें

भाजपा ने पहली लिस्ट में मुंबई की कुल 36 सीटों में से 14 मौजूदा उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मुंबई में 17 सीटें जीती थीं. हालांकि पहली लिस्ट में मुंबई के तीन मौजूदा विधायकों के नाम का ऐलान नहीं किया है, इसमें पराग शाह (घाटकोपर पूर्व), भारती लवेकर (वर्सोवा), सुनील राणे (बोरीवली) शामिल हैं.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में बीजेपी ने 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 288 सीटों पर 20 नवंबर को 'रण' (मतदान) होना है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुछ नेताओं को टिकट मिला है तो किसी की टिकट कटी है. इस पहली लिस्ट में देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष जैसे प्रमुख नामों की घोषणा की गई है. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 नामों में से 80 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. जबकि भाजपा की पहली सूची में एक भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है. हालांकि, अधिकांश उम्मीदवार ओबीसी, मराठा और कुछ आदिवासी समुदाय से हैं, जो वर्षों से भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक रहा है. 

Advertisement

टेकचंद सावरकर की टिकट कटी

लाडकी बहिण योजना को 'गैंबल फॉर वोट' कहने वाले टेकचंद सावरकर की टिकट बीजेपी ने काट दी है. उनकी जगह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से उतारा गया है.

बावनकुले का पिछली बार कटा टिकट, इस बार मिला मौका

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को पिछली बार टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन अब उन्हें कामठी से टिकट मिला है. बावनकुले को 2019 के चुनाव में टिकट नहीं मिला था, जिससे भाजपा के तेली समुदाय के वोट प्रभावित हुए थे. बावनकुले 2004, 2009 और 2014 में कामठी से चुनाव जीत चुके हैं. 

बीजेपी का बागियों से किनारा

इसके अलावा बीजेपी ने अश्विनी जगताप का चिंचवाड़ सीट से टिकट काट दिया है. उनकी जगह अश्विनी जगताप के साले शंकर जगताप को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अश्विनी जगताप शरद पवार की एनसीपी में शामिल होंगे.

Advertisement

अशोक चव्हाण की बेटी पर भरोसा

दिलचस्प बात ये है कि अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेज दिया था. 

मुंबई की 14 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

भाजपा ने पहली लिस्ट में मुंबई की कुल 36 सीटों में से 14 मौजूदा उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मुंबई में 17 सीटें जीती थीं. हालांकि पहली लिस्ट में मुंबई के तीन मौजूदा विधायकों के नाम का ऐलान नहीं किया है, इसमें पराग शाह (घाटकोपर पूर्व), भारती लवेकर (वर्सोवा), सुनील राणे (बोरीवली) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement