Advertisement

'यूपी-बिहार से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे', अरविंद केजरीवाल के बयान पर हंगामा, BJP और AAP में वार-पलटवार

अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोट बनवाने वाले बयान को लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का एक पुराना इतिहास रहा है. यूपी, बिहार, झारखंड और प्रवासी लोगों का अपमान करने का. इसके बाद आप ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

 Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari. (फाइल फोटो) Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. अब पूर्वांचली विवाद पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अपमान करने का इतिहास रहा है. पूर्वांचल की जनता 5 फरवरी को बदला लेगी. वहीं, बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप ने भाजपा निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

दरअसल, केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं. नई दिल्ली एक लाख वोटों की विधानसभा है, उसमें 13 हजार नए लोग कहां से आ गए. पिछले 15 दिनों में 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए एप्लिकेशन किए गए हैं. इससे साफ होता है कि ये लोग यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. तो 13 हजार वो और साढ़े पांच हजार ये, साढ़े 18 प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा से इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो फिर चुनाव थोड़ी है. फिर तो सिर्फ तमाशा है.

फर्जी आप हैं: मनोज तिवारी

Advertisement

केजरीवाल के इसी बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का एक पुराना इतिहास रहा है. यूपी, बिहार, झारखंड और प्रवासियों के लोगों का. अगर आज में पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल आपकी हिम्मत कैसी हुए यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की. फर्जी आप हैं. फर्जी आपके वादें, फर्जी आपके होर्डिंग हैं, फर्जी आपकी नियत हैं. अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं को लेकर आप फर्जी वोट बनवाते रहे हैं और लोगों ने इसकी शिकायत की है तो आपको जलन हो रही है.

'मेहनत से अपनी जगह बनाते हैं लोग'

उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों जब यहां आते हैं तो मेहनत कर अपनी जगह बनाते हैं. और अगर कमा लेते हैं तो छोटे-छोटे प्लॉट लेकर घर बनाते हैं.  उन्होंने पिछले 10 सालों में जितनी परेशानी आपकी सरकार ने दी है, उतनी किसी सरकार में नहीं हुई. आपको जब भी अपमान करना होता है तो आप पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोगों को टारगेट करते हैं. आप तो शीश महल में रहने वाले हो.

मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल आप सुन लो यूपी,बिहार और झारखंड के लोगों के 42 प्रतिशत वोट हैं. और ये लोग आज जो आपने बात कही है उसका जवाब 5 फरवरी को देंगे.

Advertisement

बयानबाजी करने पर उतारू हो गए हैं

साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए.  केजरीवाल ने यूपी – बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.

AAP का बीजेपी पर पलटवार

वहीं, बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पूर्वांचलियों को अपमानित किया है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने यूपी-बिहार के पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या करार दिया था. अरविंद केजरीवाल ने सड़कों, सीवर लाइनों का निर्माण करके दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों की जीवन स्थितियों में सुधार किया है. भाजपा बेहद निचले स्तर की राजनीति कर रही है.

एक चरण में होगा मतदान

आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645  महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement