Advertisement

'भारत को लूटने वाले सेफ का मतलब तिजोरी समझते हैं', राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, उसे सेफ का अर्थ भी वैसा ही समझ आएगा. हमारे नेता पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं में, सेफ का अर्थ सुरक्षा से है. वहीं, सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है, जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है, इसलिए राहुल गांधी को सेफ का मतलब तिजोरी समझ आता है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. (Photo: X/@BJP4India) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. (Photo: X/@BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं सेफ हैं' नारे पर तीखा कटाक्ष किया और उन पर महाराष्ट्र के लोगों के ऊपर बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. उनके इन आरोपों पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार किया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर घपले-घोटालों में शामिल रहने का आरोप लगाया.

Advertisement

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के मुंबई में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को निचले स्तर का बताया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जैसी तथा​कथित राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा एक तिजोरी के इर्द-गिर्द ड्रामेबाजी करना शोभा नहीं देता.' भाजपा प्रवक्ता ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा, 'बालासाहेब ठाकरे से जब एक इंटरव्यू में राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो वह झुंझला गए. उन्होंने कहा अरे उस छोटा पोपट के बारे में मुझसे मत पूछो.' 

यह भी पढ़ें: क्या धारावी प्रोजेक्ट का टेंडर होगा निरस्त? उद्धव के ऐलान पर राहुल गांधी ने दिया ये रिएक्शन

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिसकी जैसी भावना होती है, उसे सेफ का अर्थ भी वैसा ही समझ आएगा. हमारे नेता पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं में, सेफ का अर्थ सुरक्षा से है. पीएम मोदी इस बात की चिंता करते हैं कि भारत के लोगों को कैसे घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए. वहीं, सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है, जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है. वर्षों से दादा, परदादा, दादी, पापा-मम्मी सबने मिलकर सेंध मारने का काम किया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: खुला लॉकर-निकला पोस्टर... राहुल गांधी ने दिखाया 'एक हैं तो सेफ हैं' का कांग्रेसी वर्जन!

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा. इसमें गलती किसी की नहीं है. गलती उस खानदान की है, जिसने बार-बार तिजोरी में सेंध मारने का काम किया. इन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाला करके हिंदुस्तान को लूटने का काम किया है. नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ का घोटाला, 2जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ का घोटाला. एंट्रिक्स-देवास केस में 1 हजार करोड़, कोल स्कैम में 10 लाख करोड़ का घोटाला और अगस्ता-वेस्टलैंड केस में 3600 करोड़ का घोटाला. ये घोटाले के सारे पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद हैं.'

संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में मां आरोपी नंबर वन हैं और बेटा आरोपी नंबर दो. दोनों बेल पर बाहर हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तिजोरी में कांग्रेस के पल्ले कुछ पड़ने वाला नहीं है. 23 को जब नतीजे आएंगे तो यही सच्चाई दिखेगी. 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में एक प्रेस वार्ता में, राहुल गांधी ने एक तिजोरी से दो पोस्टर निकालकर मीडिया के सामने दिखाया. पहले पोस्टर में पीएम मोदी को उद्योगपति गौतम अडानी के साथ 'एक हैं तो सेफ हैं' कैप्शन के साथ दिखाया गया, जबकि दूसरे में अडानी समूह की विवादास्पद धारावी पुनर्विकास योजना का एक नक्शा प्रदर्शित किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में MVA सरकार बनने के बाद मुस्लिम आरक्षण पर होगी चर्चा', तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान

राहुल गांधी ने कटाक्ष किया कि पीएम मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' में 'सेफ' मुंबई की संपत्ति का प्रतीक है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन से गौतम अडानी मुंबई की संपत्ति को निशाना बना रहे हैं. राहुल ने कहा कि धारावी पुनर्विकास परियोजना को एक व्यक्ति को आवंटित करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने कहा' 'धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट अनुचित है और यह केवल एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. हम आश्वस्त नहीं हैं कि टेंडर कैसे दिए जा रहे हैं... केवल एक व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्ति दी जा रही है.' राहुल ने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने पर धारावी परियोजना के टेंडर को रद्द करने के शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के वादे का भी समर्थन किया.

राहुल रॉबर्ट वाड्रा और अडानी की तस्वीर देखना भूल गए: BJP

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी है. राहुल गांधी जान लें, धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार की ही रहेगी. आपने (राहुल गांधी) कहा कि हम गरीबों को वहां से हटाना चाहते हैं. यह टेंडर महा विकास अघाड़ी के समय बनी टेंडर शर्तों के आधार पर जारी किया गया था. सच तो ये है कि जो धारावी में रहेगा, उसे वहीं घर मिलेगा. प्रत्यक्ष निवेश के हिसाब से देखें तो इस देश में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश महायुति सरकार के दौरान आया था. आपके समय में महाराष्ट्र की रैंकिंग नीचे चली गयी. क्या राहुल गांधी रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी, शशि थरूर और अन्य कांग्रेस नेताओं के बारे में भूल गए हैं, जिन्होंने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं? क्या अपने लॉकर में रखने के लिए उनके पास अपने नेताओं की तस्वीरें  नहीं थीं. हम एक हैं तो सुरक्षित हैं, राहुल गांधी फेक हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement