Advertisement

Karawal Nagar Election Results: करावल नगर में कपिल मिश्रा को बड़ी जीत, AAP के मनोज त्यागी को 23355 वोट से हराया

Karawal Nagar Vidhan Sabha Chunav Results: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर कपिल मिश्रा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हरा दिया है. पिछले चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली थी.

karawal nagar Vidhan Sabha Chunav Results 2025 karawal nagar Vidhan Sabha Chunav Results 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली की  करावल नगर विधानसभा सीट सभी राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद नतीजे साफ हो गए हैं. यहां भाजपा के कपिल मिश्रा ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हरा दिया है. पिछले चुनाव में इस सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराया था.

Advertisement

करावल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जो कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Karawal Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Karawal Nagar में अबकी कब मतदान हुआ?

LIVE UPDATES- 

03:34 PM: कपिल मिश्रा ने 107367 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हरा दिया है.

01:17 PM: बीजेपी के कपिल मिश्रा बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. वे इस समय 49245 वोट से आगे चल रहे हैं.

12:50 PM: बीजेपी के कपिल मिश्रा करावल नगर में 46534 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने आप के मनोज त्यागी को पीछे छोड़ दिया है.

12:04 PM: करावल नगर में कपिल मिश्रा 30980 वोट से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

11:52 AM:  आप के मनोज त्यागी को बहुत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के कपिल मिश्रा 27215 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:12 AM: कपिल मिश्रा करावल नगर में 20351 वोट से आगे हो गए हैं.

10:28 AM: करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आप के मनोज त्यागी को बहुत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के कपिल मिश्रा करीब 11033 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:59 AM: भाजपा के कपिल मिश्रा 8603 वोटों से आगे चल रहे हैं

Chandni Chowk, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Chandni Chowk में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

09:38 AM: पहले राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कपिल मिश्रा 6470 वोटों से आगे चल रहे हैं

09:25 AM: अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में कपिल मिश्रा करीब 3109 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:12 AM: करावल नगर में बीजेपी के कपिल मिश्रा 3100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Sadar Bazar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Sadar Bazar में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

08:56 AM: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पर इस बार महिला मतदाताओं ने 60.92% और पुरुष वोटर्स ने 60.21%  वोट डाले थे.

08.46 AM- करावल नगर के शुरुआती रुझानों में कपिल मिश्रा लगातार आगे बने हुए हैं.

Advertisement

08.35 AM- दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं.

Model Town, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Model Town में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

8:19 am- शुरुआती रुझानों में भाजपा के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं.

8:01 am-  सबसे पहले पोस्टल से पड़े वोटों की गिनती होगी.

8:00 am- वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है.

7.30 AM- करावल नगर विधानसभा सीट पर 64.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

करावल नगर में ज्यादातर लोग बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, करावल नगर की जनसंख्या लगभग 224,281 थी. करावल नगर का निकटतम मेट्रो स्टेशन जौहरी एन्क्लेव मेट्रो और शिव विहार मेट्रो स्टेशन है.  बताते चलें कि करावल नगर, 2020 के दिल्ली दंगों के केंद्र में भी रहा था.

Wazirpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Wazirpur में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

2020 में करावल नगर में बीजेपी को मिली थी जीत

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 96,721 के साथ जीत हासिल की थी. तब आप के दुर्गेश पाठक को 88,498 और कांग्रेस के अरबिंद सिंह को 2,242 वोट मिले थे.

Advertisement

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tri Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Tri Nagar में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

2015 में जीते थे आप के कपिल मिश्रा  

वहीं 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों  में आप के कपिल मिश्रा को 1,01,865 वोट के साथ जीत मिली थी. तब भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 57,434 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और कांग्रेस के शैतान पाल दायमा 5,362 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement