Advertisement

'रावण का अहंकार भी ज्यादा दिन नहीं टिका...', केजरीवाल की हार पर बीजेपी सांसद का तंज

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश चुनावों में विपक्षी दलों की हार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) को करारी हार का सामना करना पड़ा.

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा- फाइल फोटो राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश चुनावों में विपक्षी दलों की हार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) को करारी हार का सामना करना पड़ा. दिनेश शर्मा ने खासतौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी कभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को हरा नहीं सकती.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'रावण का अहंकार भी ज्यादा दिन नहीं टिका, केजरीवाल जी तो फिर भी साधारण इंसान हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ केजरीवाल को हराया बल्कि उनकी पार्टी को भी हरा दिया, उत्तर प्रदेश में उनके घमंडी सहयोगी को भी मिल्कीपुर में करारी हार मिली. श्री राम की लीला अद्भुत है. जय श्री राम!'

दिनेश शर्मा ने इस पोस्ट के साथ केजरीवाल का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं, 'मोदी जी, आप दिल्ली में AAP को कभी नहीं हरा पाएंगे.'

दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी बनाएगी सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 26 साल बाद सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

मिल्कीपुर उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भी बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 60,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराने की ओर बढ़ रहे हैं. मिल्कीपुर सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट थी, जिसे बीजेपी समाजवादी पार्टी से हार गई थी. लेकिन इस बार बीजेपी ने यह सीट भी वापस ले ली. बसपा (BSP) ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारा था, जबकि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया था.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे.

केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने बहुत काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement