Advertisement

'केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह, वह फेंकते हैं हम लपेटते हैं', आकाश आनंद का AAP पर निशाना

आकाश आनंद ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल डॉ. भीम राव आंबेडकर, संविधान व दलित विरोधी हैं. शिक्षा मॉडल के नाम पर जनता से सिर्फ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान को रोकने के लिए जानबूझकर प्रयास किए गए हैं.

बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद. (Photo: Aaj Tak) बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद. (Photo: Aaj Tak)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

निर्वाचन आयोग की तरफ से दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही विवादित बयानों की बौछार भी शुरू हो चुकी है. कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री आतिशी पर आपत्तिजन​क टिप्पणियों के साथ इसकी शुरुआत की थी, तो बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने इस सिलसिले को दो कदम आगे बढ़ाया है.

Advertisement

बसपा ने रविवार को कोंडली विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में आकाश आनंद ने भाषण देते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस और भाजपा को उन्होंने एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के रोजगार देने के वादों पर हमला बोलते कहा, 'केजरीवाल ने एक बार नहीं कई बार ये वादा किया है. उन्होंने 2014 में वादा किया कि मैं दिल्ली में 8 लाख रोजगार दूंगा. इसके बाद 2022 में एक बार फिर वादा किया कि मैं दिल्ली में 20 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दूंगा. यानी टोटल में 28 लाख से ज्यादा रोजगार देने का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया था. लेकिन आज 11 साल बाद भी केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में मात्र 12500 नौकरियां दी हैं.'

Advertisement

बसपा नेता ने आगे कहा, 'भाई साहब कोई इनसे पूछे कि अपने वादों के पिटारे को खोल के दिखाओ, तो ये इतनी लंबी-लंबी हांकते हैं, जैसे द्रोपदी की साड़ी हो. ये फेंकते जाएं हम लपेटते जाएं. आम आदमी पार्टी  11 साल से दिल्ली की सत्ता में है. दिल्ली को पेरिस बनाना तो छोड़ाे सड़कों के गड्ढे तक ठीक नहीं कर सकी.' आकाश आनंद ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल डॉ. भीम राव आंबेडकर, संविधान व दलित विरोधी हैं. शिक्षा मॉडल के नाम पर जनता से सिर्फ धोखा किया जा रहा है.

केजरीवाल SC/OBC और आरक्षण के खिलाफ: आकाश आनंद

उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा, 'दिल्ली में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान को रोकने के लिए जानबूझकर प्रयास किए गए हैं. AAP ने SC/ST आरक्षण वर्गीकरण को लेकर अदालत में याचिका दायर की है, इससे पता चलता है कि केजरीवाल SC/OBC और आरक्षण नीतियों के खिलाफ हैं.'

आकाश आनंद ने कहा, 'दिल्ली में नौवीं कक्षा में अगर कोई बच्चा फेल हो जाता है तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलता. आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन बच्चों के बारे में कभी नहीं सोचा. मजबूरी में उन बच्चों काे डिस्टेंस लर्निंग करनी पड़ती है. बच्चे अपनी मेहनत से अच्छे नंबर लाते हैं तो केजरीवाल सरकार अपनी वाह वाही करके पीठ थपथपाती है.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को मुफ्त में राशन देकर उन्हें नाकाबिल बना रही है. आकाश आनंद ने कहा कि सरकार लोगों को मुफ्त शिक्षा देगी तो वे अपने आप राशन खरीदने के काबिल बन जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement