Advertisement

Delhi Election 2025: CM आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, समर्थक पर पुलिस वाले को थप्पड़ मारने का आरोप

चुनाव आयोग की शिकायत पर आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मामला आतिशी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है. यह मामला सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले को लेकर दर्ज किया गया है.

दिल्ली की CM आतिशी (File photo: PTI) दिल्ली की CM आतिशी (File photo: PTI)
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कालका जी विधानसभा क्षेत्र में देर रात तक हंगामा चलता रहा. राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर मारपीट और कैश बांटने के आरोप लगाए हैं. हंगामे के बीच आधी रात को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी थाने पहुंचीं. 

आतिशी ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धमकाने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं. दोनों ही मामले आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े हैं. 

Advertisement

सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज

इनमें से एक केस सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज किया गया है. आतिशी पर आरोप है कि वो 10 गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पहुंची थीं. पुलिस ने जब अचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. 

चुनाव आयोग की शिकायत पर आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मामला आतिशी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है. यह मामला सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले को लेकर दर्ज किया गया है.

समर्थक पर पुलिस वाले को थप्पड़ मारने का आरोप

एक वीडियो में आतिशी के समर्थक सागर मेहता को पुलिस वाले को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा था. तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो लड़कों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिस वाले को थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

वहीं रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी पर रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत कर्रवाई की गई है. एक गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की बात की जा रही थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement