Advertisement

'पंजाब सरकार' लिखी गाड़ी से कैश और शराब बरामद, दिल्ली पुलिस बोली- AAP के पर्चे भी मिले

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी, जिस पर पंजाब की नंबर प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है, कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास खड़ी है. तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है.

दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अरविंद ओझा/श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश और शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है. यह गाड़ी पंजाब भवन के सामने खड़ी थी, जिस पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ था. इतना ही नहीं, पुलिस का कहना है कि गाड़ी में आम आदमी पार्टी के पर्चे भी मिले हैं. पुलिस ने गाड़ी और इसमें मिला कैश-शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी, जिस पर पंजाब की नंबर प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है, कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास खड़ी है. तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक जो शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, उन पर भी स्टीकर पंजाब के लगे हैं. यानी ये शराब पंजाब से दिल्ली में लाई गई है. गाड़ी से 8 लाख कैश बरामद हुआ है. जबकि नियम के मुताबिक आचार सहिता में 50 हजार से ज़्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना

इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के माध्यम से पार्टी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "कल बरामद 2069 बोतलें या आज पटेल नगर से पकड़ी गई पंजाब में ही निर्मित शराब की 40 पेटी शराब बोतले हों, एक ही इशारा करती हैं कि पंजाब एवं दिल्ली सरकार की मिलीभगत से चुनाव के लिए "आप" का बंदोबस्त हो रहा है. मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ायें और दिल्ली पुलिस एवं आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई का निर्देश दें."

Advertisement

वहीं स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "पंजाब सरकार की गाड़ी नई दिल्ली इलाक़े में इतनी शराब और इतना कैश लेकर कहां घूम रही है? ये गाड़ी जहां पकड़ी गई है, वो तो अरविंद केजरीवाल जी का चुनाव क्षेत्र है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement