Advertisement

अमरावती में नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, सभा में खूब हुआ बवाल

अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं. 

नवनीत राणा की सभा में हंगामा नवनीत राणा की सभा में हंगामा
धनंजय साबले
  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी जिसमें वह बाल-बाल बचीं. 

अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं. 

Advertisement

नवनीत राणा ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के वक्त नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं. स्थिति बिगड़ने के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस घटना के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है और फिलहाल शांति बनी हुई है.

पिछले महीने मिली थी धमकी

पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी.

Advertisement

राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement