Advertisement

Delhi Chunav 2025: 'AAP का मॉडल फेल, डबल इंजन की सरकार ही ला सकती है बदलाव', दिल्ली में बोले चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'बाकी सभी घोटालों की तुलना में शराब घोटाला सबसे बुरा है. AAP का मॉडल देश के लिए अच्छा नहीं है. मैंने हैदराबाद मॉडल दिया है. हरियाली से लेकर पानी तक, हैदराबाद सबसे रहने लायक जगह है. 9 महीने के अंदर हम हैदराबाद में पानी लेकर आए, 10 साल तक आप यमुना को साफ करने में नाकाम रहे. डबल इंजन सरकार ही इन सब चीजों को बदल सकती है.

चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन सभी राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के लिए दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'AAP सरकार का मॉडल एक विफल सरकारी मॉडल है.'

Advertisement

'कूड़े से भरी दिल्ली की सड़कें'

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वायु प्रदूषण और राजनीतिक प्रदूषण दोनों ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं. दिल्ली सरकार के 10 साल का मॉडल एक 'असफल सरकारी मॉडल' है. दिल्ली मॉडल में पैसा कहां से आता है? AAP दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में सत्ता में है. यह पूरी तरह एक विफल मॉडल है. यहां नाली के पानी और पीने के पानी में कोई अंतर नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कें कूड़े से भरी हुई हैं. कूड़े से ऊर्जा बनाने का पहला संयंत्र दिल्ली में है. सारा इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली में है, आपने क्या किया? दिल्ली भारतीयों के लिए एक उम्मीद है. लोग करियर बनाने के लिए दिल्ली आते थे. अब लोग करियर की तलाश में दिल्ली से बाहर जा रहे हैं.

महिलाओं को सशक्त बनाने वाला बजट

Advertisement

केंद्रीय बजट पर नायडू ने कहा, 'यह बजट समावेशी विकास देने वाला है. यह वैश्विक समुदाय के लिए भोजन की आपूर्ति करेगा और महिलाओं को सशक्त बनाएगा. यह बजट अधिक रोजगार पर फोकस करता है. केंद्रीय बजट विकास के मेरे 10 सिद्धांतों के साथ फिट बैठता है. सार्वजनिक नीति से सरकार समाज को बदल सकती है.' उन्होंने कहा कि 2047 तक भारतीय सबसे धनी समुदाय बनने जा रहे हैं, इसे कोई नहीं रोक सकता. विश्व स्तर पर भारतीय सबसे स्वीकार्य समुदाय है.

'एमएसएमई और कृषि निर्यात बनेगा गेम चेंजर'

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'लोग भारत के विकास को देख रहे हैं. दावोस में भी मैंने भारत के विकास में काफी रुचि देखी. एआई के माध्यम से भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.' उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2047 विकसित भारत को दर्शाता है. एमएसएमई, कृषि निर्यात भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर बनेंगे.

'10 साल में प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं कर पाई AAP'

उन्होंने कहा, 'यमुना सबसे प्रदूषित नदी है. 10 साल में AAP प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं कर पाई. यह सब डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है. वैश्विक स्तर पर आप देख रहे हैं कि साम्यवाद का क्या हुआ. बहुत पहले मैंने कहा था कि साम्यवाद खत्म हो गया है, केवल पर्यटन ही समृद्ध होगा. चीन भी राजनीति में साम्यवादी है, लेकिन विकास या अर्थव्यवस्था में नहीं. मैं बहुत स्पष्ट हूं कि केंद्रीय बजट सही दिशा में, सही रास्ते पर है.'

Advertisement

तेलुगु वोटर्स से अपील

नायडू ने कहा, 'बाकी सभी घोटालों की तुलना में शराब घोटाला सबसे बुरा है. AAP का मॉडल देश के लिए अच्छा नहीं है. मैंने हैदराबाद मॉडल दिया है. हरियाली से लेकर पानी तक, हैदराबाद सबसे रहने लायक जगह है. 9 महीने के अंदर हम हैदराबाद में पानी लेकर आए, 10 साल तक आप यमुना को साफ करने में नाकाम रहे. डबल इंजन सरकार ही इन सब चीजों को बदल सकती है.' दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने तेलुगु वोटर्स से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement