Advertisement

चारु कैन का MBBS अधूरा! उपचुनाव में सपा कैंडिडेट के नाम के साथ 'डॉक्टर' लगाने पर छिड़ा विवाद

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारु कैन, जिनका नाम 'डॉक्टर' कहकर प्रचारित किया जा रहा है, हाल ही में विवादों में आ गईं. उनकी शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस अधूरी है. इस पर सवाल खड़े होेने के बाद चारु कैन की तरफ से बयान भी आया है.

चारु कैन चारु कैन
अकरम खान
  • लखनऊ,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST

उत्तर प्रदेश में जहां-जहां उपचुनाव होने हैं, वहां की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान और नामांकन के बाद तरह-तरह की बातें और उनसे जुड़ी चीजें सार्वजनिक हो रही हैं. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से गठबंधन प्रत्याशी हैं चारु कैन. उनके पोस्टर पर देखने पर पता चला कि उनके नाम के साथ डॉक्टर लिखा जा रहा है.

Advertisement

मसलन, चारु कैन के नाम से लगाई जा रही होर्डिंग पर 'डॉ चारु कैन' लिखा देखा गया, जिसको लेकर सवाल उठने लगे. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जब प्रत्याशी का ऐलान किया गया तो उसमें 'डॉ चारु केन' ही लिखा गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: BJP ने खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर को दिया टिकट, पिता और दादा रह चुके हैं सांसद

नाम के आगे क्यों लगाया डॉक्टर?

इस संबंध में जब चारु कैन के चुनाव में आने के बाद दिए गए शपथ पत्र और शिक्षा की जानकारी देखी गई तो उसमें उन्होंने अपनी शौक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट दर्शाई है. इसके बारे में सफाई देते हुए उनके जेठ दीपक चौधरी ने बताया कि चारु कैन एमबीबीएस के चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं, इसलिए उनके नाम से पहले डॉक्टर लगा दिया था.

Advertisement

चारु कैन को समाजवादी पार्टी ने खैर सीट से बनाया उम्मीदवार

अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता चौधरी तेजवीर सिंह गुड्डू के छोटे बेटे कार्तिक चौधरी ने एससी समाज से आने वाली चारु कैन से विवाह किया था, जिसकी वजह से अलीगढ़ की सुरक्षित खैर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. अलीगढ़ से ही पूर्व विधायक रहे मलखान सिंह की हत्या के मामले में सपा नेता तेजवीर सिंह गुड्डू उम्रकैद की सजा में जेल में बंद हैं.

चारु कैन बीएसपी की टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव

वर्ष 2022 के हुए विधानसभा चुनाव में भी चारु कैन सुरक्षित खैर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. उस समय उन्हें 65000 से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. तब वह दूसरे नंबर पर रही थीं. इसके बाद राजनीति में वह सक्रिय नहीं रहीं, लेकिन उपचुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा से मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें ये कहा गया था कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: सपा ने गाजियाबाद और खैर सीट पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख से एन पहले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सभी 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद चारु ने लखनऊ जाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement