Advertisement

'कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा', विनेश पर बोले हरियाणा के सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पांच सीटें हारने से लेकर पहलवान और किसान तक, पंचायत आजतक के मंच पर हर सवाल के जवाब दिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आजतक के 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस आयोजन के पहले सत्र 'बीजेपी को नायाब तोहफा' सेशन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. सीएम सैनी ने अपनी सरकार के कामकाज से लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी रणनीति तक, खुलकर सवालों के जवाब दिए.

हरियाणा में बीजेपी की उम्मीदों को लेकर सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 साल में बिना भेदभाव के हरियाणा में काम हुए हैं. मेरे पास सौ लोग आए, 50 के काम हुए और 50 पेंडिंग रह गए तो कल होंगे. लोग भी इसे समझते हैं. हमारी मंशा, सोच है कि जो भी व्यक्ति हमारे यहां आए, उसका काम पूरा हो. इसके लिए हम डटकर प्रयास करते हैं. 10 साल में जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा.

Advertisement

एंटी इनकम्बेंसी और लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर बीजेपी की हार को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी नीयत पर कोई सवालिया निशान नहीं है. कांग्रेस के समय लोगों की  बात ही नहीं सुनी जाती थी, लोग घुमते रह जाते थे. सीएम सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं थी. बहुत बड़ा झूठ फैला दिया गया. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने दो साल पहले झूठ की स्क्रिप्ट लिखी और उसे हिमाचल में उतारा. वहां दो साल सरकार के हुए हैं, एक लाख रोजगार से लेकर कैश तक, वादे अब तक पूरे नहीं हुए.

सीएम सैनी ने कहा कि एक बार तो उनका झूठ फैलेगा लेकिन बार-बार नहीं. इन्होंने ये झूठ फैलाया कि तीसरी बार मोदी की सरकार बनती है तो ये संविधान खत्म कर देंगे. आरक्षण को समाप्त कर देंगे. राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो हम आरक्षण खत्म कर देंगे. नेहरू से लेकर राजीव गांधी और इंदिरा गांधी तक ने आरक्षण का विरोध किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये हमारी रणनीति का हिस्सा है...', हरियाणा में बीजेपी के CM बदलने को लेकर बोले अर्जुन राम मेघवाल

विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की स्क्रिप्ट से बड़ा नुकसान हमारा हुआ है. जवान-किसान-पहलवान को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर सीएम सैनी ने कहा कि हुड्डा साहब अभी हरियाणा में हिसाब मांगने निकले थे. हमने तीनों पर सवाल पूछे. हमने कहा कि एकतरफा हिसाब मांगने निकले हैं. हमने पूछा कि 10 साल सीएम रहे, कितने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदा, कितने किसानों को मुआवजा दिया. जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस के गठबंधन पर हुड्डा को कठघरे में खड़ा किया.

अग्निवीर पर क्या बोले सीएम सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अग्निवीर के मुद्दे पर कहा कि हमने इसके लिए हर नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को मंजूरी दी है. जो अग्निवीर अपना बिजनेस करना चाहेंगे, उनको आर्थिक मदद उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने फेरबदल करने को लेकर सवाल पर कहा कि समय के अनुसार फैसले लिए जाएंगे. जो भी करना होगा, करेंगे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस, किससे लड़ रही है आम आदमी पार्टी? संदीप पाठक ने दिया ये जवाब

सीएम ने कहा कि विनेश हमारी बेटी है हरियाणा की, जब उसे अयोग्य घोषित किया गया था तब हमने कहा था कि हम पूरा सम्मान देंगे.कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा. विनेश ने हाल ही में दावा किया था कि उनको सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं मिला है. इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने डेट भी फिक्स कर रखी थी. आचार संहिता लग गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरी रगों में कांग्रेस का खून...' BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा

उन्होंने कहा कि हमने सौ दिन का एजेंडा बनाया था. हमें 56 दिन ही मिले. हमारी सरकार ने 125 ऐतिहासिक फैसले लिए. और समय पीएम और नेतृत्व से क्यों नहीं मांगा, इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूछा कि आपकी तैयारी है, हमने हां कह दिया. हमारी 10 साल की सरकार ने जो काम किए हैं, मनोहर लाल जी ऐतिहासिक काम करके गए हैं. ये पार्टी का निर्णय है और कार्यकर्ता के नाते हमारा काम पार्टी का निर्णय आगे बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में जनता ने बीजेपी की हवा बिगाड़ दी है', पंचायत आजतक में बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा

एंटी इनकम्बेंसी को सीएम चेंज करने के पीछे वजह बताए जाने से जुड़े सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि देश को अब मनोहरलालजी की आवश्यकता है. अब देश के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झूठ जल्दी फैल जाता है. नीचे आग नहीं होती है तभी धुआं ऊपर दिखता है. सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे बुजुर्गों को भी पेंशन देने का काम किया है जिनकी पेंशन नहीं बनती थी.

Advertisement

पंचायत आजतक हरियाणा में शिरकत करेंगे ये कद्दावर

पंचायत आजतक हरियाणा में सीएम सैनी से लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक, कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. पंचायत आजतक हरियाणा 2024 में कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें: '100 दिन का एजेंडा तैयार किया था, सिर्फ 56 दिन ही मिले', क्यों बोले सीएम सैनी

कार्यक्रम में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक के साथ ही बबीता फोगाट भी शामिल होंगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर भी पंचायत आजतक हरियाणा के मंच पर नजर आएंगे. कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल सुरों का तड़का भी लगाएंगे. 'हाथ में हरियाणा?' सेशन के साथ यह आयोजन संपन्न होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement