Advertisement

जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वैष्णो देवी से भूपिंदर जामवाल को दिया टिकट

Congress Candidates List: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में राज्य पार्टी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा का नाम भी शामिल है जो सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

कांग्रेस ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी लिस्ट कांग्रेस ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी लिस्ट
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने पहले 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी से भूपिंदर जामवाल को चुनावी मैदान में उतारा है.

रियासी से मुमताज खान, राजौरी से इफ्तिखार अहमद, थानामंडी से शाबिर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

पहले घोषित किए थे 6 कैंडिडेट

इससे पहले कांग्रेस ने 29 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.  पार्टी ने सुरिंदर सिंह चन्नी (त्राल), अमानुल्लाह मंटू (देवसर), नदीम शरीफ (भद्रवाह), शेख रियाज (डोडा), पीरजादा मोहम्मद सैयद (अनंतनाग), शेख जफरुल्लाह (इंदरवाल), और डॉ प्रदीप कुमार भगत (डोडा पश्चिम) को भी उम्मीदवार बनाया था.  

ये भी पढ़ेंजम्मू-कश्मीर में 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी NC, कांग्रेस को मिली 32 सीटें, सीट शेयरिंग का ऐलान 

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है.राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस जहां 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इनके अलावा पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, जिनमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल है. 

तीन चरण में होगा मतदान

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 370 खत्म कर दिये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था. इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव तीन चरणों में होंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंवो 5 सीटें जहां कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस में होगी फ्रेंडली फाइट, दिग्गजों का होगा आमना-सामना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement