Advertisement

साल भर अप्रेंटिसशिप, हर महीने 8500 रुपये देने का वादा... दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने तीसरी गारंटी 'युवा उड़ान योजना' का किया ऐलान

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को युवा उड़ान योजना का नाम दिया है, जिसके तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी.  

कांग्रेस नेता सचिन पायलट. कांग्रेस नेता सचिन पायलट.
मौसमी सिंह/अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को 'युवा उड़ान योजना' का नाम दिया है, जिसके तहत बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस की इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने की है.

Advertisement

इस योजना का ऐलान करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि  आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस मौके पर हम युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान करने जा रहे हैं. युवाओं की पीड़ा पूरे देश में है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है. बीजेपी और आप दोनों ही युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते. पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और इसमें दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों सरकारें शामिल हैं. किसी ने भी दिल्ली की सुध नहीं ली.

अपने वादे पूरे करती है कांग्रेस: सचिन

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करना अपनी जिम्मेदारी समझती है. तू तू मैं मैं की राजनीति खत्म कर हम रचनात्मक राजनीति करेंगे. अगर कांग्रेस जीतती है तो हम खासतौर पर यूथ पर फोकस करेंगे. अगर हम सरकार आती है तो दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8500 रुपये हर महीने देंगे. और युवाओं को इसी दौरान उनकी फील्ड में भी काम दिलाएंगे. दिल्ली में नाम पुकारने की राजनीति देखी जा रही है और लोगों को नए विकल्प की जरूरत है.

Advertisement

पायलट ने इंडिया ब्लॉक में दरार पर बोलते हुए कहा कि हर राज्य की अपनी राजनीति और परिदृश्य होते हैं. पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे.  इंडिया ब्लॉक मजबूत है. हर राज्य इकाई की स्थिति अलग है. लोकसभा चुनाव के बीच लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक बनाया गया था.
 

 

प्यारी दीदी योजना का ऐलान

इससे पहले कांग्रेस दिल्ली में प्यारी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना का ऐलान कर चुकी है. 'प्यारी दीदी योजना' के लिए कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने पर हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. जबकि 'जीवन रक्षा योजना' के तहत हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा.

48 उम्मीदवारों का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि 22 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर में रैली करेंगे और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे.

एक चरण में होगी वोटिंग

बीते दिनों चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ दिल्ली की कुर्सी पर वापसी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement