Advertisement

'बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया', बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

आम आदमी पार्टी की ओर से 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'देखते हैं... हमारी भी लिस्ट जारी हुई है. बातचीत चल रही है.' चुनावी मुद्दों पर उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा 10 साल की भाजपा सरकार के कुशासन का है. भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को प्रगति और विकास की पटरी से उतार दिया है.'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (PTI) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (PTI)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस और AAP की राहें अब अलग-अलग हो चुकी हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी भी लिस्ट जारी हुई है, देखते हैं, बातचीत जारी है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी के कुशासन का है. जनता नाराज और परेशान है और लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बादली से हमारे प्रत्याशी कुलदीप वत्स भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. 

Advertisement

'हमारी भी लिस्ट जारी हुई है. बातचीत जारी है'

आम आदमी पार्टी की ओर से 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'देखते हैं... हमारी भी लिस्ट जारी हुई है. बातचीत चल रही है.' चुनावी मुद्दों पर उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा 10 साल की भाजपा सरकार के कुशासन का है. भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को प्रगति और विकास की पटरी से उतार दिया है.'

'बेरोजगारी और क्राइम में नंबर-1 है हरियाणा'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा देश में बेरोजगारी में पहले नंबर पर है, अपराध में हरियाणा देश में नंबर एक है, नशे के मामले में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है. किसान आंदोलन में 750 किसानों की जानें गईं, किस तरीके से हमारी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया, कर्मचारियों पर लाठियां बरसीं, सरपंचों पर लाठियां बरसीं, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को कुचला गया हरियाणा को कच्ची भर्ती की राजधानी बनाकर.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आज हर वर्ग नाराज है, परेशान है और हरियाणावासियों ने बदलाव का मन बनाया है. हमें पूरा विश्वास है कि बादली विधानसभा क्षेत्र में हमारे उम्मीदवार कुलदीप वत्स भारी बहुमत से जीतेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement