Advertisement

कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, महाराष्ट्र की 3 और झारखंड की 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर बचे हुए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में झारखंड की दो और महाराष्ट्र की 3 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. साथ ही कांग्रेस ने कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी. (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

कांग्रेस ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर बचे हुए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में झारखंड की दो और महाराष्ट्र की 3 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. साथ ही कांग्रेस ने कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.

कांग्रेस ने बोकारो से श्वेता सिंह और धनबाद से अजय दुबे को टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने झारखंड की 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस ने कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर बदला प्रत्याशी

झारखंड के अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र की अकोला वेस्ट, कोलाबा, सोलापुर सिटी सेंट्रल पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर प्रत्याशी को बदलते हुए मधुरिमाराजे मालोजीराजे छत्रपति को टिकट दिया है. इससे पहले पार्टी ने कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर राजेश भरत लाटकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

PDF देखें

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर 14 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में औरंगाबाद ईस्ट से मधुकर किशनराव देशमुख की जगह अब लाहू एच. शेवाले और अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को टिकट दिया गया है. वहीं, पार्टी ने अबतक कुल 102 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

किस खेमे ने कितनी सीटों पर उतारे कैंडिडेट?

MVA ने अब तक 268 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें शिवसेना यूबीटी के 84, कांग्रेस के 102, एनसीपी (एसपी) के 82 उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी में 20 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है.

महायुति

बीजेपी- 99+22+25 = 146

शिवसेना- 45 + 20 = 65

एनसीपी- 38+7 +4= 49

गठबंधन सहयोगी- 04

शेष सीटें- 16

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement