Advertisement

झारखंड चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जेल में बंद पूर्व मंत्री की पत्नी को भी टिकट

इससे पहले पार्टी ने सोमवार रात को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. राज्य की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

झारंखड के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो) झारंखड के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है (फाइल फोटो)
राहुल गौतम/सत्यजीत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

कांग्रेस ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया गया है. आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं. उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. आलमगीर आलम के सचिव के सहयोगी के रांची स्थित ठिकाने से करीब 33 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे. 

Advertisement

 वहीं अरुण साहू बरही से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, सुरेश कुमार बैठा को कांके सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि लाल सूरज पनकी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. कांग्रेस ने अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए डाल्टनगंज से केएन त्रिपाठी, विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी और छतरपुर सुरक्षित सीट से राधाकृष्ण किशोर को उम्मीदवार बनाया है. इस रणनीतिक चयन का उद्देश्य महत्वपूर्ण चुनावों के दौरान राज्य में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करना है.

वहीं पलामू के छत्रपुर से एससी आरक्षित सीट से टिकट पाने वाले राधा कृष्ण किशोर ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा है. वे जेडीयू में रहे, फिर कांग्रेस में शामिल हुए और फिर बीजेपी के टिकट पर जीते. उसके बाद वे आजसू में चले गए. और अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बरही से अरुण साहू प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तिलेश्वर साहू के बेटे हैं. साहू की बरही में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

के एन त्रिपाठी हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे, जब वे 2013-14 में सीएम बने थे. उसके बाद त्रिपाठी लगातार दो विधानसभा चुनाव हार गए. उन्होंने 2024 में चतरा से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. कांग्रेस ने उन्हें फिर से मैदान में उतारा है. सुरेश बैठा पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस के टिकट पर एससी आरक्षित सीट कांके से चुनाव लड़ रहे हैं.

पहली लिस्ट में थे 21 नाम

बता दें कि इससे पहले पार्टी ने सोमवार रात को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. राज्य की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement