
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में मुकाबला दो गठबंधनों, सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच होगा. महायुति में बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेगी, वहीं महा विकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी) सबसे अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि बीजेपी तो खुलकर कह रही है कि हम सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव होगा. तो कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी गुट क्यों बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी होते दिख रहे हैं जबकि कांग्रेस की स्ट्राइक रेट ज्यादा थी.
'हम जीतने योग्य उम्मीदवार को ही टिकट देंगे'
कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने जवाब में कहा, 'महा विकास अघाड़ी का एक ही एजेंडा है हमें जीतने योग्य उम्मीदवार को टिकट देना है. वो तीनों (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार) में से किसी भी पार्टी का हो.'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह से महायुति ने पिछले ढाई साल में काम किया है, महाराष्ट्र की जनता जानती है कि ये सरकार महाघोटाला सरकार, महाभ्रष्टाचारी सरकार है, जिस तरह से ये सरकार बनी है जनता इसे स्वीकार नहीं करती है इसीलिए लोकसभा चुनाव में इस तरह के नतीजे आए हैं.'
'महाराष्ट्र की तुलना हरियाणा से नहीं की जा सकती'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'महाराष्ट्र की तुलना हरियाणा से नहीं की जा सकती. हरियाणा छोटा राज्य है, यहां 288 सीटें हैं. यहां के मुद्दे अलग हैं. यहां लोगों को पता है कि कानून-व्यवस्था किस तरह से खराब हो गई है.'
उन्होंने कहा, 'एक पूर्व मंत्री (बाबा सिद्दीकी) को बीच सड़क पर गोली मार दी जाती है. जिस तरह से कानून व्यवस्था चरमराई है, जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हुआ है, जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हुआ है... टोल माफी हुई लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हो रही है.'
यहां देखे पूरा वीडियो: