Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2024: 'हरियाणा में जनता ने बीजेपी की हवा बिगाड़ दी है', पंचायत आजतक में बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं, किसानों और पहलवानों के आंदोलन ​सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. 

पंचायत आजतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा. (Photo: Aajtak) पंचायत आजतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी 5 अक्टूबर को मतदान है और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. राज्य में इस चुनावी माहौल के बीच 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का भी मंच सज चुका है, जिसमें हरियाणा के तमाम राजनीतिक दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को 'पंचायत आजतक' के मंच पर उपस्थित रहे, उनके सेशन को 'हरियाणा में हुड्डा राज!' नाम दिया गया था. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं, किसानों और पहलवानों के आंदोलन ​सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. 

Advertisement

इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपनी जीत का कितना भरोसा है? इस साल के जवाब में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'इसका जवाब जनता लोकसभा चुनावों में दे चुकी है. अगर इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनावों में किसी एक प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिला तो वह हरियाणा था. यहां इंडिया गठबंधन को 47.6 फीसदी वोट मिले. भाजपा से 3 प्रतिशत ज्यादा वोट शेयर हमें मिला. हमें बीजेपी के मुकाबले ज्यादा विधानसभा सीटों पर बढ़त भी मिला. 2019 के मुकाबले कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में अपना वोट शेयर 20 फीसदी बढ़ाया. इतने में तो एक नई पार्टी बन जाती है. यह संकेत है कि हरियाणा में क्या होने जा रहा है.'

हरियाणा में जनता ने बीजेपी की पूरी हवा बिगाड़ दी है

पिछली बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 80 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी और हम 10 की 10 सीटें हार गए थे. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन खट्टर सरकार से लोग खुश नहीं थे और भाजपा 40 सीटों पर रुक गई. नजदीकी मामला था, जेजेपी जिसने बीजेपी के खिलाफ प्रचार करके वोट हासिल किए थे, चुनाव बाद उसने बीजेपी को समर्थन दे दिया और उसके 10 विधायकों की मदद से बमुश्किल सरकार बन सकी. गठबंधन की अल्पमत सरकार. लेकिन इस बार तो लोकसभा में ही लोगों ने भाजपा की हवा निकाल दी तो विधानसभा में क्या होने जा रहा है, आप अंदाजा लगा सकते हैं.'

Advertisement

​हरियाणा में क्यों जीतेगी कांग्रेस? दीपेंद्र हुड्डा ने गिनाए ये कारण

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस क्यों जीतेगी इसके कारण भी गिनाए. उन्होंने कहा, 'सबसे पहला कारण है भाजपा के 10 वर्षों का कुशासन. जो हिरयाणा प्रदेश कभी देश में विकास और खुशहाली का प्रतीक माना जाता था, जो 2013-14 में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में देश का नंबर वन राज्य था, आज वो हरियाणा प्रदेश भाजपा के 10 वर्षों के शासन के बाद बेरोजगारी में देश का नंबर वन राज्य बन गया है. ये हम नहीं बोल रहे, यह फरवरी 2024 में संसद में मोदी सरकार का दिया गया जवाब है कि 28 प्रदेशों में सबसे ज्यादा बेराजगारी हरियाणा में है. हरियाणा क्राइम में नंबर 1 बन गया है.'

अब उड़ता पंजाब नहीं, उड़ता हरियाणा कहा जा रहा:  दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि हरियाणा नशे में नंबर एक बन गया है.अब उड़ता पंजाब नहीं, उड़ता हरियाणा कहा जाने लगा है. ड्रग ओवरडेज से होने वाली मौतें सबसे ज्यादा हरियाणा से रिपोर्ट हो रही हैं. भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में हर वर्ग की अनदेखी और हर वर्ग पर अत्याचार हुआ है. यही कारण है कि अंत में भाजपा को अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत सरकार का पूरा चेहरा बदलना पड़ा. लेकिन जनता का मन नहीं बदल पाए. जनता ने ठान लिया है कि उन्हें हरियाणा में बदलाव चाहिए और कांग्रेस ने उन्हें एक मजबूत विकल्प दिया है.'

Advertisement

हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस ने पिछले दो वर्षों में हरियाणा में धरातल पर बहुत काम किया है. इन दो वर्षों में 50 से ज्यादा पूर्व और मौजूदा सांसद, कई मौजूदा विधायक और 50 से ज्यादा पूर्व मंत्री और विधायक हरियाणा के कोने-कोने से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. जो एक संकेत है कि पिछले दो वर्षों में कांग्रेस ने बहुत मेहनत करी और एक सकारात्मक विकल्प लेकर लोगों के ​बीच गई. ​हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनावों में इस विकल्प को अपनाया और अपनी मुहर लगाई. और हमें विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में भी लोग कांग्रेस पर अपना भरोसा जताएंगे. आप राज्य के कोने-कोने से पता करवा लीजिए. हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है.'

कांग्रेस छोड़ने वाले नेता पार्टी के लिए लायबिलिटी थे: दीपेंद्र हुड्डा

किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई समेत कई बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने और पार्टी पर हुड्डा गुट के हावी होने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'आपने दो ही नाम लिए, मैं ऐसे 50 नाम आपको दे सकता हूं. कई ऐसे नेता भी हैं जो कांग्रेस छोड़कर गए थे और अब वापस आ गए हैं. चौधरी वीरेंद्र सिंह छोड़कर गए थे 2014 में, वापस आ गए. बृजेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं उचाना से, मैं कल उनके लिए जनसभा करके आया हूं. वह बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. आपने कुलदीप बिश्नोई का नाम लिया. उनके सुपुत्र ने पिछली बार चुनाव लड़ा था हिसार से, जमानत जब्त हो गई थी. सिर्फ एक लाख वोट मिले थे उनके. ये शायद प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस को मिला सबसे कम वोट प्रतिशत था. हिसार से वह छोड़कर गए और जयप्रकाश ने चुनाव लड़ा इस बार, वह रिकॉर्ड मतों से जीतकर लोकसभा में गए हैं. तो शायद जो छोड़कर गए वो लायबिलिटी हों और अब बीजेपी के लिए लायबिलिटी बनेंगे. जहां से उनकी जमानत जब्त हुई 2019 में, वह छोड़कर गए और कांग्रेस ने प्रत्याशी दिया, वह रिकॉर्ड मतों से जीता. कुलदीप बिश्नोई के क्षेत्र में जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा था, उनके पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. यानी कितनी बड़ी वो लायबिलिटी होंगे.'

Advertisement

किरण चौधरी का शरीर कांग्रेस में था, लेकिन आत्मा BJP में: हुड्डा

किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के बारे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'चुनाव होने दीजिए, देखिएगा नतीजे जहां से ये चुनाव लड़ रहे हैं. उनके बारे में मैं क्या कहूं. राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने ही कह दिया था कि किरण चौधरी का शरीर कांग्रेस में था, लेकिन उनकी आत्मा बीजेपी में थी. तो जिसकी जहां आत्मा उसे वहीं रहना चाहिए.' हरियाणा के कई बड़े राजनीतिक परिवारों के वारिस चाहे बंशीलाल के वंशज हों, भजनलाल का परिवार हो, देवीलाल का परिवार हो... इन सभी के वारिस अब बीजेपी की तरफ हैं, इससे कांग्रेस के लिए चुनौती बढ़ती है? इस बारे में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'भजनलाल के सुपुत्र चंद्रमोहन पंचकूला से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे. बंशीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और वह चुनाव जीतेंगे. मैं समझता हूं कि किसी के परिवार की बात नहीं है, यह लोगों के मन और भावना की बात है. आज हरियाणा के सभी 36 बिरादरियों का विश्वास कांग्रेस पर है. हरियाणा की राजनीति कुद चुनिंदा परिवारों के इर्द-गिर्द घूमने अब से बहुत आगे निकल चुकी है. अब मुद्दों की बात हो. 

Advertisement

हरियाणा की 20 सीटों पर बागी कांग्रेस के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

हरियाणा की कम से कम 20 सीटों पर कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, क्या इससे पार्टी को नुकसान होगा? इस सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं कि उसने हरियाणा में सभी 36 बिरादरियों के गैर-राजनीतिक बैकग्राउंड वाले युवाओं को ज्यादा टिकट ​दिया, जो कोई सोच नहीं सकता. विनेश फोगाट जुलाना से लड़ रही हैं, गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट मिला है. हरियाणा के अंदर 40 वर्ष से कम उम्र के 30 कैंडिडेट कांग्रेस ने उतारे हैं, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठिभूमि नहीं रही है. जहां तक 20 बागियों की सवाल है, उनमें से तीन-चार ही हैं जो अच्छी लड़ाई लड़ सकते हैं. हम उन्हें अपनी ओर से मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. जब भी किसी पार्टी में टिकट वितरण होता है तो कुछ कार्यकर्ता नाराज होते हैं. लेकिन अगर वास्तव में बगावत कहीं देखने को मिल रही है तो वह बीजेपी है. भाजपा ने अपने कई कद्दावर नेताओं को टिकट न देकर दूसरी पार्टियों के नेताओं को उम्मीदवार बनाया है. इन्होंने रामविलास शर्मा, सावित्री जिंदल और कविता जैन, शशि परमार जैसे अपने ​वफादार नेताओं के टिकट काट दिए. तो असली बगावत भाजपा में हैं.'

Advertisement

हरियाणा में कौन CM बनेगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा

कुमारी शैलजा के यह कहने की मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की अपनी एक प्रक्रिया है और उसी के तहत सबकुछ तय होता है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है, प्रचंड बहुमत से हिरयाणा में कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 8 अक्टूबर की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. दिल्ली से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे और विधायकों की भावना केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएंगे. आलाकमान अपने विवेक से हरियाणा में मजबूत नेतृत्व देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करेगा. तो कुमारी शैलजा ने जो कहा वह सही कहा, उसमें उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा.'

कुमारी शैलजा कांग्रेस की बड़ी नेता, हम उनका सम्मान करते हैं: हुड्डा

नारनौंद से कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी पेटवार के एक समर्थक द्वारा कुमारी शैलजा पर जातिगत टिप्पणी करने के मुद्दे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बहुत ही​ निंदनीय घटना थी. हम उस टिप्पणी का समर्थन नहीं करते. ऐसे व्यक्ति की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, न ही समाज में कोई स्थान है. कुमारी शैलजा हम सबके लिए कांग्रेस पार्टी की बहुत सम्मानित नेता हैं. कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा के अंदर उनका बहुत योगदान रहा है. हम सब उनका सम्मान करते हैं. उनका कार्यक्रम भी आ गया है, वह कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा में कैम्पेन भी करेंगे. 

Advertisement

विनेश और बजरंग का कांग्रेस जॉइन करने का फैसला व्यक्तिगत था

हरियाणा कांग्रेस में खेमेबाजी और रणदीप सुरजेवाला को लेकर पूछे गए सवार पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस में काई खेमा नहीं है. हम सब राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे खेमे के हैं. कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं.' क्या पहलवानों का आंदोलन राजनीतिक था और विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया की कांग्रेस पार्टी में एंट्री के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'पहलवानों का आंदोलन गैरराजनीतिक था, लेकिन यह एक राजनीतिक मुद्दा था. हरियाणा की बेटियों के साथ घोर अन्याय हुआ. छह महीने तक हमारी पांच ओ​लंपियन पहलवान सड़क पर बैठी रहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक सांसद ने उनके साथ गलत किया है, लेकिन छह महीने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई. अब दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा सांसद पर आरोप भी तय कर दिए हैं. इनमें से कोई राजनीति में आए या न आए यह उनका फैसला था, लेकिन हम उनके साथ खड़े रहे. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा कि जब सरकार ने हमें छोड़ दिया तक दीपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़े रहे. इसलिए उन्होंने कांग्रेस में आने का फैसला किया.' 

सांसद के रूप में खुश हूं, CM पद की महत्वकांक्षा नहीं: दीपेंद्र हुड्डा

क्या दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की एक प्रक्रिया है, उसी के अनुसार मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है. फिलहाल हमारा फोकस है कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत मिले. जहां तक मेरी बात है, मैं धन्यावाद करता हूं अपने निर्वाचन क्षेत्र रोहतक के लोगों का, जिन्होंने मुझे बड़ी जीत दिलाकर लोकसभा में भेजा है. उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी दी है और मैं इससे संतुष्ट हूं.' आजतक की सीनियर रिपोर्टर मौसमी सिंह ने सवाल किया कि भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि न तो वह टायर्ड हैं और न ही रिटायर्ड हुए हैं, वह भी मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वकांक्षा जाहिर कर रहे हैं. तो ऐसे में आप क्या करेंगे? इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने हंसते हुए कहा, 'आप तो लग रहा मौसमी मेरे घर में झगड़ा करवाकर मानेंगी. आज से 20 वर्ष पहले मैं अपने प्रोफेशनल करियर से बहुत खुश था. मैं अमेरिका में नौकरी कर रहा था. भौतिक संतुष्टि पूरी थी, लेकिन आत्मिक संतुष्टि नहीं थी. मैं अपने राज्य और क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ करना चाहता था और इसी उद्देश्य के साथ देश वापस लौटा. मैंने पांच लोकसभा चुनाव लड़े हैं और हर बार लोगों ने भरपूर साथ दिया है. मेरे जीवन का लक्ष्य देश, प्रदेश के लिए कुछ करना है. मैं यह लक्ष्य हर रोज प्राप्त करता हूं. क्या लोकसभा सांसद की जिम्मेदारी आप कम समझते हैं? रोहतक के लोगों ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और मैं उस जिम्मेदारी से संतुष्ट हूं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement