Advertisement

Delhi Election Date 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 जनवरी 2025, 11:40 PM IST

Delhi Vidhan Sabha Chunav Date Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी. इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी. इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

5:27 PM (2 महीने पहले)

'दिल्ली वाले नहीं सहेंगे विकास से दूरी इसलिए कांग्रेस है जरूरी', अजय माकन ने किया ट्वीट

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस सांसद अजय माकन ने एक्स पर लिखा, 'AAP ने एक दशक से ऊपर सरकार चलाई और उस दौर में दिल्ली ने विकास से दूरी बनाई!... मुख्यमंत्री और LG की हुई लड़ाई और शराब घोटाले की बू भी आई. दिल्ली वाले नहीं सहेंगे विकास से दूरी इसलिए #CongressHaiZaroori.'

4:48 PM (2 महीने पहले)

'किसी के लुभावने वादे के बहकावे में न आएं वोटर', दिल्ली चुनाव को लेकर मायावती की अपील

Posted by :- Yogesh

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली विधानसभा का चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गई घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी. चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा. मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें.'

4:41 PM (2 महीने पहले)

'कल 11 बजे हम सीएम आवास और फिर पीएम हाउस जाएंगे', बोले AAP सांसद संजय सिंह

Posted by :- Yogesh

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'देश के राजा 2700 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है. वो दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं. उनके पास 10 लाख के पेन हैं. उनके राजमहल का कालीन 300 करोड़ रुपये का है जिसमें सोने के धागे लगे हैं. कल 11 बजे हम मीडिया को लेकर CM हाउस में जाएंगे. मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे. सीएम हाउस में कहां है स्विमिंग पूल, कहां है मिनी बार, कहां है सोने का टॉयलेट. सीएम आवास के बाद हम मीडिया के साथ पीएम हाउस जाएंगे.'

4:31 PM (2 महीने पहले)

संजय सिंह ने बीजेपी को दी चुनौती, 'दिखाओ कहां है सोने का टॉयलेट?'

Posted by :- Yogesh

मुख्यमंत्री आवास को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा, 'दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां है, दिखाओ कि मिनी बार कहां है, सोने का टॉयलेट कहा है. कल सुबह 11 बजे, हम मीडिया के साथ जाकर देखेंगे.'

Advertisement
4:29 PM (2 महीने पहले)

'बीजेपी का एकमात्र एजेंडा AAP नेताओं को टारगेट करना', बोले सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Yogesh

दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाना है. वे लगातार इसकी साजिश करते रहते हैं कि कैसे एजेंसियों से AAP नेताओं पर छापे मरवाए जाएं, उन्हें गिरफ्तार करवाया जाए और यहां तक ​​कि जेल में इंसुलिन भी बंद करवाया जाए.'

4:21 PM (2 महीने पहले)

'जरूरत पड़ी तो दिल्लीवालों के घर में जाकर रहू्ंगी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं दिल्ली की CM आतिशी

Posted by :- Yogesh

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, 'बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मेरा आवास मुझसे छीन लिया. बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, हमारे परिवार के साथ निचले स्तर की बातें करने से वो दिल्ली वालों के लिए काम रोक देंगे. मैं दिल्ली वालों को बताना चाहती हूं कि घर छीनने से काम रुकेंगे नहीं. जरूरत पड़ी तो दिल्लीवालों के घर में जाकर रहूंगी और दोगुने जज्बे से काम करूंगी. बीजेपी वालों ने आज मुझे सीएम आवास से बाहर निकाला है, आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये दिलवा कर रहूंगी, हर पुजारी-हर ग्रंथी को 1800 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी. AAP का हर नेता अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है, दिल्लीवालों को लिए काम करने निकला है.'

3:34 PM (2 महीने पहले)

चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद AAP ने जारी किया पोस्टर

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना एक पोस्टर जारी किया है.

3:31 PM (2 महीने पहले)

AAP कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 5 फरवरी की तारीख तय की है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव की तारीख़ का ऐलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं. ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होग. हम जरूर जीतेंगे."

 

3:05 PM (2 महीने पहले)

केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व CM के बेटों से होगा

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. परवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. साहिब सिंह वर्मा से 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998 तक CM रहे हैं. संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक राजधानी की CM थीं.

Advertisement
3:01 PM (2 महीने पहले)

इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा. इनके नतीजे 8 फरवरी को ही आएंगे.

2:50 PM (2 महीने पहले)

मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. 2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) सीट से टिकट दिया और वो बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर चुनाव जीते, जिसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर अब उपचुनाव होगा. तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी पांच फरवरी को उपचुनाव होगा. बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा.

2:45 PM (2 महीने पहले)

Delhi Election Date 2025: 5 फरवरी को होगी दिल्ली में वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी.

2:43 PM (2 महीने पहले)

चुनाव प्रचार में महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा न बोलें: CEC

Posted by :- Ritu Tomar

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि शिष्टाचार का ध्यान रखें. महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा न बोलें. चुनाव प्रचार में भाषा का ख्याल रखें. 

2:41 PM (2 महीने पहले)

Delhi Election Date 2025: दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ

Posted by :- Ritu Tomar

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे. 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे. चुनाव हम सबकी साझी विरासत है.  

 

 

Advertisement
2:28 PM (2 महीने पहले)

ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है: CEC

Posted by :- Ritu Tomar

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता. चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. 

 

2:25 PM (2 महीने पहले)

चुनाव से 7-8 दिन पहले EVM तैयार होती है: CEC

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है. कोर्ट ने माना है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती. लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गई. चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है. एजेंट के सामने ईवीएम सील होती है. मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की संभावना नहीं है. ईवीएम की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. 

 

2:17 PM (2 महीने पहले)

आरोप सुनकर दुख होता है: CEC राजीव कुमार

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि आरोपों को सुनकर दुख हता है. कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई है. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. 

 

2:07 PM (2 महीने पहले)

उम्मीद है कि आने वाले समय में लोकतंत्र और मजबूत होगा: मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा. 

 

1:56 PM (2 महीने पहले)

दिल्ली में CM आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी से होगा. 2020 के चुनाव में आतिशी पहली बार इस सीट से से जीती थीं. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. 

Advertisement
1:52 PM (2 महीने पहले)

पिछली बार 6 जनवरी को हुआ था ऐलान

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. पिछली बार 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि 11 फरवरी को नतीजे आए थे. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

1:03 PM (2 महीने पहले)

दिल्ली चुनाव के पिछली बार के क्या रहे हैं नतीजे?

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं. दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं. वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं. जबकि, कांग्रेस पिछले दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीत सकी है.

1:01 PM (2 महीने पहले)

दिल्ली में कितने वोटर्स बढ़े?

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख वोटर्स बढ़ गए हैं. 2020 के चुनाव के वक्त दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स थे जबकि, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.

1:01 PM (2 महीने पहले)

दिल्ली में कुल कितने हैं वोटर्स?

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.  

1:00 PM (2 महीने पहले)

चुनाव आयोग ने दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट की थी जारी

Posted by :- Ritu Tomar

चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.