दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी. इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
कांग्रेस सांसद अजय माकन ने एक्स पर लिखा, 'AAP ने एक दशक से ऊपर सरकार चलाई और उस दौर में दिल्ली ने विकास से दूरी बनाई!... मुख्यमंत्री और LG की हुई लड़ाई और शराब घोटाले की बू भी आई. दिल्ली वाले नहीं सहेंगे विकास से दूरी इसलिए #CongressHaiZaroori.'
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली विधानसभा का चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गई घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी. चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा. मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें.'
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'देश के राजा 2700 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है. वो दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं. उनके पास 10 लाख के पेन हैं. उनके राजमहल का कालीन 300 करोड़ रुपये का है जिसमें सोने के धागे लगे हैं. कल 11 बजे हम मीडिया को लेकर CM हाउस में जाएंगे. मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे. सीएम हाउस में कहां है स्विमिंग पूल, कहां है मिनी बार, कहां है सोने का टॉयलेट. सीएम आवास के बाद हम मीडिया के साथ पीएम हाउस जाएंगे.'
मुख्यमंत्री आवास को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा, 'दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां है, दिखाओ कि मिनी बार कहां है, सोने का टॉयलेट कहा है. कल सुबह 11 बजे, हम मीडिया के साथ जाकर देखेंगे.'
दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाना है. वे लगातार इसकी साजिश करते रहते हैं कि कैसे एजेंसियों से AAP नेताओं पर छापे मरवाए जाएं, उन्हें गिरफ्तार करवाया जाए और यहां तक कि जेल में इंसुलिन भी बंद करवाया जाए.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, 'बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मेरा आवास मुझसे छीन लिया. बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, हमारे परिवार के साथ निचले स्तर की बातें करने से वो दिल्ली वालों के लिए काम रोक देंगे. मैं दिल्ली वालों को बताना चाहती हूं कि घर छीनने से काम रुकेंगे नहीं. जरूरत पड़ी तो दिल्लीवालों के घर में जाकर रहूंगी और दोगुने जज्बे से काम करूंगी. बीजेपी वालों ने आज मुझे सीएम आवास से बाहर निकाला है, आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये दिलवा कर रहूंगी, हर पुजारी-हर ग्रंथी को 1800 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी. AAP का हर नेता अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है, दिल्लीवालों को लिए काम करने निकला है.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना एक पोस्टर जारी किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 5 फरवरी की तारीख तय की है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव की तारीख़ का ऐलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं. ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होग. हम जरूर जीतेंगे."
बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. परवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. साहिब सिंह वर्मा से 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998 तक CM रहे हैं. संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक राजधानी की CM थीं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा. इनके नतीजे 8 फरवरी को ही आएंगे.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. 2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) सीट से टिकट दिया और वो बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर चुनाव जीते, जिसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर अब उपचुनाव होगा. तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी पांच फरवरी को उपचुनाव होगा. बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा.
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी.
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि शिष्टाचार का ध्यान रखें. महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा न बोलें. चुनाव प्रचार में भाषा का ख्याल रखें.
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे. 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे. चुनाव हम सबकी साझी विरासत है.
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता. चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है. कोर्ट ने माना है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती. लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गई. चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है. एजेंट के सामने ईवीएम सील होती है. मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की संभावना नहीं है. ईवीएम की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि आरोपों को सुनकर दुख हता है. कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई है. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा.
दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी से होगा. 2020 के चुनाव में आतिशी पहली बार इस सीट से से जीती थीं. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. पिछली बार 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि 11 फरवरी को नतीजे आए थे. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं. दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं. वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं. जबकि, कांग्रेस पिछले दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीत सकी है.
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख वोटर्स बढ़ गए हैं. 2020 के चुनाव के वक्त दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स थे जबकि, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.
दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.