Advertisement

मनीष सिसोदिया की सीट से लड़ेंगे अवध ओझा... दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. AAP ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है. 

मनीष सिसोदिया जंगपुरा और पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा (फोटो: X) मनीष सिसोदिया जंगपुरा और पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा (फोटो: X)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. AAP ने इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है. वहीं हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, पड़पड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है.

इस लिस्ट में तीन ऐसे चेहरे हैं, जिनको लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें कहां से टिकट मिलेगा. पहला नाम शिक्षाविद् अवध ओझा का था. अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन अब फाइनल हो गया है कि वो मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया इस सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. पिछले चुनाव में उन्हें बहुत कम अंतर से जीत मिली थी, जिसके बाद उनको लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं. 

Advertisement

इसके अलावा दूसरा नाम प्रवेश रतन का है. प्रवेश रतन जाटव समुदाय से आते हैं. उन्हें बीजेपी से AAP में शामिल कराया गया है. वो पिछला चुनाव पटेल नगर (सुरक्षित) सीट से बीजेपी की ही टिकट पर लड़े थे. हालांकि उन्हें AAP के राजकुमार आनंद से हार का सामना करना पड़ा था. अब राजकुमार आनंद AAP का दामन छोड़कर बीजेपी में चले गए हैं. 

इस लिस्ट में जो तीसरा नाम है- वो है जितेंद्र सिंह शंटी का. ये नाम कोरोना महामारी के दौरान काफी चर्चाओं में आया था. शंटी ने पिछला चुनाव बीजेपी की टिकट पर शाहदरा से लड़ा था, लेकिन उन्हें AAP के रामनिवास गोयल से हार का सामना करना पड़ा. इस बार गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है. 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में छह ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्हें हाल में कांग्रेस और बीजेपी से AAP में शामिल कराया गया था. 

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 प्रत्याशी कांग्रेस-BJP से आए नेता 

पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम थे, उनमें छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबेर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन के नाम शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement