Advertisement

'पार्टी न छोड़ें लेकिन वोट AAP को दें', केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की अपील

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को तुरंत बंद कर देगी. आपको हर महीने करीब 25 हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे. ऐसे में एक भाई होने के नाते मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी का साथ मत छोड़ो लेकिन वोट आप को ही देना.

अरविंद केजरीवाल. (Photo: PTI) अरविंद केजरीवाल. (Photo: PTI)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इसी बीच, आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक अपील की है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का साथ मत छोड़ो, लेकिन विधानसभा में आप को वोट करो.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को तुरंत बंद कर देगी. आपको हर महीने करीब 25 हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे. ऐसे में एक भाई होने के नाते मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी का साथ मत छोड़ो लेकिन वोट आप को ही देना. आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को मुझसे कोई पर्सनल काम है तो वो भी मेरे पास आ सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वजीराबाद में यमुना जी का पानी पीकर दिखाएं', हरियाणा CM नायब सैनी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज

बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा, बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: किसी पर कुरान की बेअदबी का केस, किसी ने केजरीवाल को दी थी चुनौती... कौन हैं AAP छोड़ने वाले 8 विधायक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement